न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) उन कारों के खिलाफ बड़े पैमाने अभियान शुरू करेगी, जिनका रजिस्ट्रेशन खत्म हो गया है। 15 साल (पेट्रोल) और 10 साल (डीजल) पुराने होने की वज़ह से जिन कारों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया है, उन्हें जब्त करने के लिये छह टीमें गठित की गयी हैं, ये अभियान एक फरवरी से चलेगा।
नोएडा के आरटीओ कार्यालय (RTO Office) ने 1,19,000 से ज्यादा पेट्रोल और डीजल कारों को नोटिस भेजा है, जिनका पंजीकरण पिछले साल रद्द कर दिया गया था। इन कारों में 23 ऐसी कारें शामिल हैं जो कि डीएम कार्यालय, पुलिस आयुक्तालय, जिला अदालत, व्यापार कर आयुक्त, परिवार कल्याण विभाग और निगरानी चिकित्सा से जुड़े अधिकारियों की हैं।
बता दे कि केंद्र सरकार (Central Government) ने पुराने वाहनों को डिस्पोज करने के लिये स्क्रैपेज पॉलिसी (Scrappage Policy) जारी की थी। जनता की ओर सरकार की इस नीति के प्रति उदासीन प्रतिक्रिया दिखाने के बाद ये नोटिस भेजे गये थे। UP16 Z नंबर से शुरू होने वाली कारें 15 साल से ज्यादा पुरानी हैं। उन्हें इस मुहिम के तहत निशाना बनाया जायेगा।
गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में ऐसे 1.19 लाख वाहन हैं। दो महीने पहले इन वाहनों के मालिकों को नोटिस भेजा गया था। एनओसी (NOC) लेने के बाद मालिकों को इन वाहनों को दूसरे शहरों में ले जाने की मंजूरी है। एक फरवरी से प्रशासन की टीमों का इस्तेमाल कर इन वाहनों के मालिकों से हर्जाने की वसूली करने के साथ साथ इस श्रेणी में आने वाले वाहनों की ज़ब्ती भी की जायेगी।