साकी गर्ल नोरा इन दिनों Films के अलावा Stage Performance भी जमकर दे रही है। French Tour के दौरान नोरा Olympia concert Hall में गज़ब dance करती दिखी। इसके साथ ही Nora Fatehi ने उन दिग्गज़ों में शामिल हो गयी, जिन्होनें इस Stage पर Perform किया, Nora Fatehi से पहले यहाँ पर Madonna, The Beatles, Janet Jackson, Pink Floyd, Beyonce और Taylor Swift प्रस्तुतियां दे चुके है।
इस मौके पर Nora ने कहा कि, मैं खुद को Pinch कर रही हूँ। मुझे यकीन नहीं हो रहा। उस stage को Share करने जा रही हूँ, जहां Madonna, Janet Jackson Perform कर चुके है। ये मेरे करिय़र के लिए बड़ी achievement है। स्कूल के Stage से लेकर इतने बड़े और प्रतिष्ठित मंच पर प्रस्तुति देना, मेरे लिए सच सच होने जैसा है। इस दौरान Nora ने urban Bollywood and Arabic styles का fusion पेश किया।