North Korea and American tensions: अमेरिकी अधिकारियों के जापान और दक्षिण कोरिया दौरे को लेकर, किम जो उन की बहन ने दी चेतावनी

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): हालिया घटनाक्रम में उत्तरी कोरिया (North Korea) प्रमुख किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि, वो ऐसा कोई कदम न उठाए जिससे कि वाशिंगटन की नीदें उड़ा जाये। किम की बहन की ओर ये धमकी ऐसे वक़्त में सामने आ रही है। जब जो बाइडेन प्रशासन के शीर्ष अधिकारी (Top officials of the Biden administration) वाशिंगटन के प्रमुख सहयोगी देशों जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे की शुरूआत करने जा रहे है।

पेंटागन के प्रमुख लॉयड ऑस्टिन और राज्य सचिव एंटनी ब्लिंकन बीते सोमवार को जापान पहुँचे। सामरिक तौर पर इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। इसे चीन के खिलाफ सैन्य गठजोड़ को मजबूत करने की अमेरिकी कवायदों से जोड़कर देखा जा रहा है। किम यो जोंग (Kim yo jong) अपने भाई किम जोंग उन की प्रमुख सलाहकार हैं। उनके इस संदेश से साफ हो गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन उनके लिए बड़ा खतरा है।

किम यो जोंग ने अपने बयान में वाशिंगटन का खुली चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर आप (राष्ट्रपति जो बाइडेन) अगले चार सालों के लिए अच्छी तरह से सोना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि आप शुरू से ही ऐसा काम न करें जिससे आपकी नींद उड़ जाये। उत्तरी कोरिया को लेकर पूर्ववर्ती राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की विदेश नीति काफी आक्रामक रही थी। वो अक्सर गाहे-बगाहे उत्तर कोरिया पर हमले की धमकी देते रहते थे। इन्हीं हालातों के बीच उन्होनें उत्तर कोरिया के तानाशाह से मुलाकात भी की।

ट्रंप ने उत्तर कोरिया के न्यूक्लियर प्रोग्राम पर नकेल कसने के लिए हर मुमकिन कोशिशों को अमलीजामा पहनाया। उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियार कार्यक्रमों की वज़ह से कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का सामना कर रहा है। गौरतलब है कि साल 2021 के शुरूआत के साथ ही एक अहम सैन्य परेड के दौरान अमेरिका को बड़ा दुश्मन बताया था। इस मौके पर उत्तर कोरिया ने अपनी नई बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली से युक्त सबमरीन (Submarine with new ballistic missile system) का उद्घाटन भी किया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More