North Korea ने दिखायी अपना घातक ताकत, परमाणु मिसाइलों का किया प्रदर्शन

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (देवव्रत उपाध्याय): उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने बुधवार (8 फरवरी 2023) रात सैन्य परेड का निरीक्षण किया, जिसमें कई लंबी दूरी की मिसाइलों को पेश किया गया। इस परेड के दौरान एक नयी सॉलिड-फ्यूल इंटरकॉन्टिनेटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) भी देखी गयी। सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए के मुताबिक आज (9 फरवरी 2023) कोरियन पीपुल्स आर्मी (Korean People’s Army) की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर परेड का आयोजन किया गया है। केसीएनए ने कहा कि आईसीबीएम ने प्योंगयांग की सबसे बड़ी परमाणु हमले की क्षमता को दिखाया, परेड में सामरिक परमाणु यूनिट्स भी शामिल थीं।

समाचार एजेंसी एएफपी ने राज्य मीडिया की तस्वीरों का हवाला देते हुए बताया कि किम जोंग उन ने अपनी पत्नी री सोल जू और बेटी जू एई के साथ परेड में हिस्सा लिया। इस दौरान सर्वोच्च नेता ने काला कोट और फेडोरा पोशाक पहनी थी, जिसे उनके दादा और उत्तर कोरिया के संस्थापक नेता किम इल सुंग (Kim Il Sung) ने काफी पसंद किया करते थे। किम जॉन उन ने संगीनों को पकड़े हुए सैनिकों की पंक्तियों का निरीक्षण किया, और अपने शीर्ष जनरलों के साथ खड़े होकर सैनिकों और मिसाइल इकाइयों के परेड पास्ट को सलामी दी।

किम इल सुंग स्क्वायर पर मिसाइलों के कॉलम की परेड की गयी। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि दिखायी प्रणालियों में अभी तक का सबसे बड़े आईसीबीएम ह्वासोंग-17 को शामिल किया गया था, जिसके बाद कुछ विश्लेषकों ने कहा कि ये नया सॉलिड फ्यूल आईसीबीएम हो सकता है।

अमेरिकी थिंक टैंक कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस (Carnegie Endowment for International Peace) के अंकित पांडा ने कहा कि कनस्तर आईसीबीएम को परेड के दौरान देखा जा सकता है और जिसका अभी तक परीक्षण नहीं किया गया है।

प्योंगयांग के लिये सॉलिड फ्यूल आईसीबीएम विकसित करना अहम टारगेट के तौर पर देखा गया है क्योंकि ये संघर्ष के दौरान इसे इंटरसेप्ट करना और तबाह करना खासा मुश्किल काम होता है। ये अभी तक साफ नहीं है कि संदिग्ध नयी मिसाइल परीक्षण के कितने करीब हो सकती है क्योंकि उत्तर कोरिया ने कभी-कभी परेड के दौरान मॉकअप प्रदर्शन किया है।

उत्तर कोरिया ने हाल के सालों में चार बार सैन्य परेड आयोजित किये हैं, जिसमें बीते बुधवार की भी परेड शामिल है। ये उत्तर कोरियाई मिसाइल युद्ध के लिये तत्परता सुनिश्चित करने के लिये सैन्य अभ्यास का विस्तार करने और युद्धाभ्यास तेज करने की कसम खाने के बाद सामने आयी है। इससे पहले किम जोंग उन ने अपने परमाणु शस्त्रागार को बढ़ाते हुए उसे और घातक करने का आह्वान किया था, इसके तहत बड़े पैमाने पर सामरिक परमाणु हथियार (Tactical Nuclear Weapons) और परमाणु जवाबी हमले के लिये नई मिसाइल विकसित करना शामिल था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More