North Korea ने लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल का किया सफल परीक्षण

एजेंसी/न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): उत्तर कोरिया (North Korea) ने इस वीकेंड पर एक नई लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया। दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप (South Korean news agency Yonhap) ने राज्य मीडिया का हवाला देते हुए इस खब़र की पुष्टि की। योनहाप ने कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (Korean Central News Agency- KCNA) के हवाले से कहा कि, “लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल का विकास के पीछे वैज्ञानिकों ने दो सालों तक कड़ी मेहनत की। ये विश्वसनीय हथियार प्रणाली (Reliable Weapon System) अपने आप में काफी महत्त्तव रखने वाला तुरूप का इक्का है।

केसीएनए के मुताबिक शनिवार और रविवार को नयी मिसाइल का परीक्षण किया गया। रूसी समचार एजेंसी स्पूतनिक ने बताया कि लॉन्च की गयी लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल (long range cruise missile) ने लक्ष्य को मारने से पहले 1,500 किलोमीटर (932 मील) की दूरी तय की। इस मौके पर केसीएनए ने कहा कि परीक्षण सफल रहा और ये दो साल की तैयारियों और रिसर्च का नतीज़ा थी।

केसीएनए ने सोमवार (13 सितंबर 2021) को योनहाप के हवाले से कहा कि, "मिसाइल के पुर्जों का विस्तृत परीक्षण, इंजन ग्राउंड थ्रस्ट टेस्ट (Engine Ground Thrust Test), विभिन्न उड़ान परीक्षण, वारहेड पावर टेस्ट (Warhead Power Test), नियंत्रण और मार्गदर्शन परीक्षण आदि सफलतापूर्वक किये गये।" सामरिक मामलों का विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तरी कोरिया का ये नया दावा अमेरिका के लिये बड़ा खतरा साबित हो सकता है। माना जा रहा है कि इससे अंतर महाद्वीपीय शांति, स्थिरता और शक्ति संतुलन (Intercontinental peace, stability and balance of power) पर खासा असर पड़ेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More