न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): उत्तरी सिक्किम (North Sikkim) के जेमा जिले (Zema District) में एक सड़क हादसे में सेना के 16 जवान की मौत हो गयी। हादसे में चार जवानों को गंभीर चोटें आयी हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब वो जिस वाहन में सफर कर रहे थे, वो एक खड़ी ढलान पर फिसल गया।
भारतीय सेना (Indian Army) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हादसा तब हुआ जब जवानों के वाहन का सामना एक तीखे मोड़ से हुआ। सेना ने आगे कहा कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन 3-वाहनों के काफिले का हिस्सा था, जो कि चटन से थंगू (Thangu) की ओर जा रहा था। सेना का ये काफिल आज (23 दिसंबर 2022) तड़के सुबह ही अपने मुकाम की ओर निकला था।
हादसे के तुरन्त बाद भारतीय सेना ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। मौके से 4 घायल सैनिकों को निकाला गया और अस्पताल में पहुंचाया गया। मरने वालों में तीन जेसीओ भी शामिल हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने ट्वीट कर शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी संवेदना ज़ाहिर की।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि, “राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिये बहुत आभारी है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक शोक संवेदनायें। घायलों के जल्द सेहतमंद होने की दुआ करता हूं।”
सेना ने अपने एक बयान में कहा कि, “बदकिस्मती से तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों और 13 सैनिकों ने दुर्घटना में घायल होने की वज़ह से दम तोड़ दिया। भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है।”