नई दिल्ली (मृत्युजंय झा): उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने 39 मेल या एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को फिर से शुरू करने का ऐलान किया है। यात्रियों की सुविधा के लिए ये फैसला लिया गया। कई राज्यों में अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने के बाद कई लोग पर्यटन स्थलों के लिये लगातार रवाना हो इसके मद्देनज़र इस कदम उठाया गया।
उत्तर रेलवे ने कहा कि वो 21 जुलाई से तीन जोड़ी ट्रेनों की सेवायें फिर से शुरू करेगा। नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच दोनों दिशाओं में चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन 21 जुलाई से अगली सूचना तक वापस पटरी पर आ जाएगी। इसके अलावा हजरत निजामुद्दीन-झांसी गतिमान एक्सप्रेस और जबलपुर-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें भी जल्द ही पटरियों पर दौड़ती नज़र आयेगी।
ट्रेन संख्या 02191 जबलपुर-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल 21 जुलाई से 29 दिसंबर तक जबकि 02192 हरिद्वार-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल 22 जुलाई से 30 दिसंबर तक चलेगी। इससे पहले भारतीय रेलवे ने उत्तर रेलवे के तहत 50 अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवाओं को फिर बहाल करने का फैसला लिया। उत्तर रेलवे ने यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर महामारी के दौरान लागू कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल्स का सख़्ती से पालन करवाने की भी बात कही।
उत्तर रेलवे ने प्रेस नोट में कहा कि, कोविड-19 के संबंध में राज्य और केंद्र सरकार जारी सभी मानदंडों का पालन ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर किया जायेगा। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन आदि शामिल हैं। कोविड-19 से जुड़ी अन्य सभी सावधानियां को भी सुनिश्चित किया जायेगा।
रेल यात्री मदद के लिये हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं या किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए भारतीय रेलवे की वेबसाइट या एनटीईएस ऐप की मदद ले सकते हैं। जहां उन्हें विस्तृत समय सारिणी और स्टेशन मार्ग से जुड़ी जानकारी मिलेगी।
उत्तर रेलवे ने कहा कि यात्री भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर यात्रा से संबंधित अन्य जानकारी भी देख सकते हैं। भारतीय रेलवे ने सभी यात्री ट्रेनों को मार्च 2020 से निलंबित कर दिया था।
इससे पहले दक्षिण पश्चिम रेलवे ने 15 जुलाई से बेंगलुरु शहर से अपने उपनगरों के लिए 6 उपनगरीय ट्रेनों (Suburban Train Service) को फिर से बहाल करने का ऐलान किया। दक्षिण पश्चिम रेलवे ज़ोन ने कहा था कि वो मेमू ट्रेनों के पांच सेटों की सेवाओं को फिर से शुरू करेगा और साथ ही 15 जुलाई 2021 से मेमू ट्रेन का एक और सेट पटरी पर उतारेगा।