टेक्नोलॉजी डेस्क (नई दिल्ली): वोटर आईडी कार्ड (voter ID card) बनवाने के लिए लोगों को लंबी-लंबी लाइनों में लगकर धक्के खाने पड़ते थे। लेकिन फिर भी काम समय पर ना हो पाना बड़ी मुश्किल बन गई थी अब इस मुश्किल का हल सरकार ने निकाल दिया है। जी हां अब वोटर आईडी कार्ड आप अपने घर पर ही डाउनलोड कर सकते हैं, यानि कि इसके लिए आपको लंबी- लंबी लाइनों में लगकर वोटर आईडी कार्ड के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
बता दे कि इलेक्शन कमिशन ने लोगों की इस बड़ी समस्या का हल निकाल लिया है। नागरिकों को ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करने की सुविधा दी जा रही है जिसके चलते आप अपने वोटर आईडी कार्ड को पीडीएफ फॉर्म में प्राप्त कर सकते है।
ई वोटर कार्ड भी आधार की तरह ही होगा, जिसे एडिट नहीं किया जा सकेगा। जिसका सिर्फ आप प्रिंट करवा कर रख सकते है। इसी के साथ इस कार्ड को डिजिटल लॉकर जैसी सुविधा में भी स्टोर किया जा सकता हैं। 1 फरवरी से सभी वोटर आईडी कार्ड धारकों को यह सुविधा प्राप्त हो रही है और अगर आप का आईडी कार्ड खराब हो गया है, तो आप उसका डुप्लीकेट भी डाउनलोड कर सकते। जिसके लिए आपको 25 रुपए देने होंगे।
कैसे करें डाउनलोड
- ई वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको वोटर पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप या नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल की साइट पर जाना होगा।
- वोटर पोर्टल की वेबसाइट http://voterportalecigovlin/ और एनवीएसपी NVSP की साइट https:// nvsplin/ है। इसके अलावा आप गूगल प्ले स्टोर से वोटर मोबाइल ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं।
- अगर e- EPIC को डाउनलोड करना चाहते हैं। लेकिन अपना e- EPIC नंबर खो गया है तो आप इलेक्टरल रोल फॉर्म को http://voterportalecigovlin lecilgovlin/ या http://electric ralserachlin/ पर सर्च कर सकते हैं। आप अपना e- EPIC नंबर प्राप्त कर सकते हैं
e- EPIC डाउनलोड करने के लिए क्या करें
- e- EPIC डाउनलोड करने के लिए http://voterportalecigovlin lgovlin/ और https://nvsplin या फिर वोटर हेल्पलाइन ऐप पर जाना होगा।
- वोटर पोर्टल पर खुद को रजिस्टर या लॉगिन करना जरूरी है।
- जिसके बाद मेनू बार पर जाकर डाउलोड e- EPIC पर क्लिक करें।
- EPIC नंबर या फॉर्म रिफरेंस नंबर को डालें।
ओटीपी से नंबर वेरीफाई करें।
- डाउनलोड EPIC पर क्लिक करें।
- अगर मोबाइल नंबर कार्ड पर दूसरा है तो केवाईसी KYC की प्रोसेस को पूरा करना होगा।
- इससे फेस लाइसेंस वेरिफिकेशन भी की जा सकती है।
- KYC की मदद से नया नंबर अपडेट कर e- EPIC डाउनलोड कर सकते है।