NTA NEET 2021: नीट एन्ट्रैस एक्ज़ाम की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिये ऐप्लीकेशन फीस और फॉर्म के बारे में

न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार (12 जुलाई 2021) को घोषणा की कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) 12 सितंबर को NEET 2021 की प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगी।

गौरतलब है कि नीट 2021 प्रवेश परीक्षा जो मेडिकल कॉलेजों (Medical Colleges) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है, पहले 1 अगस्त, 2021 को आयोजित होने वाली थी। इच्छुक उम्मीदवारों के लिये एनईईटी 2021 प्रवेश परीक्षा की पंजीकरण प्रक्रिया आज (13 जुलाई 2021) से शुरू होगी। NEET UG 2021 प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र शाम 5 बजे आधिकारिक वेबसाइट – ntaneet.nic.in पर जारी किया जायेगा।

शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि- कोविड-19 महामारी के कारण सामाजिक दूरी (Social Distance) सुनिश्चित करने के लिये जिन शहरों में NEET 2021 प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी, उनकी तादाद 155 से बढ़ाकर 198 कर दी गयी है। एनटीए ने मौजूदा 3862 केंद्रों से परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने का भी फैसला किया है।

NTA NEET 2021 के लिये ऐप्लीकेशन फीस

सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए नीट 2021 प्रवेश परीक्षा का आवेदन शुल्क 1,500 रुपये, ईडब्ल्यूएस के लिए 1400 रुपये और अन्य श्रेणियों के लिये 800 रुपये है। उम्मीदवारों को पंजीकरण के समय प्रासंगिक आरक्षण दस्तावेज जैसे एससी/एसटी/ओबीसी का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।

NTA NEET 2021 के लिये रजिस्ट्रेशन स्टेप्स

चरण 1: एनटीए एनईईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।

चरण 2: पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: अपने विवरण के साथ लॉग इन करें।

इस बीच जेईई मेन 2021 सेशन 4 के लिये पंजीकरण 27 जुलाई से 2 अगस्त तक शुरू होने वाला है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More