Nuh Communal Violence: कोर्ट के दखल के बाद नूंह में रूकी तोड़फोड़ की कार्रवाई, गुरूग्राम में मजार को किया आग के हवाले

न्यूज डेस्क (अमित त्यागी): Nuh Communal Violence: पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के ऑर्डर के बाद डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को नूंह में अवैध निर्माण को तोड़ने से रोकने का आदेश दिया। नूंह में अवैध अतिक्रमण का विध्वंस बीते रविवार (6 अगस्त 2023) को चौथे दिन भी जारी रहा, जहां मौके पर स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि उन्हें प्रशासन की ओर से कोई नोटिस नहीं दिया गया।

नूंह में हिंदू संगठनों की ओर से आयोजित जुलूस को लेकर जिले में हुई झड़पों के एक हफ्ते बाद बैंक और एटीएम आज (7 अगस्त 2023) दोपहर 3 बजे तक ट्रायल के आधार पर फिर से खुलेंगे। नूंह, तौरू, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका, पिनगवां और नगर निगम क्षेत्रों में वित्तीय संस्थान आज सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच थोड़ी देर के लिये खुलेंगे।

इसी क्रम में गुरूग्राम पुलिस (Gurugram Police) ने बताया कि सोमवार (7 अगस्त 2023) तड़के कुछ अज्ञात लोगों ने गुरुग्राम के एक गांव में एक मजार में आग लगा दी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले (Barabanki District of Uttar Pradesh) के मूल निवासी केयरटेकर घसीटे राम की ओर से दर्ज की गयी शिकायत के मुताबिक रविवार रात 8:30 बजे जब वो खांडसा गांव (Khandsa Village) में मजार से फिरोज गांधी कॉलोनी (Firoz Gandhi Colony) स्थित घर के लिये निकले तो सब कुछ सामान्य था।

सेक्टर 37 पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में उन्होंने कहा, ‘लगभग 01.30 बजे मुझे मजार के पास रहने वाले किसी शख़्स का फोन आया कि कुछ अज्ञात लोगों ने मज़ार में आग लगा दी है।’ उन्होंने बताया कि लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन जब मैंने वहां जाकर देखा तो मजार के दरवाजे के अंदर रखा प्रसाद जल गया था। उन्होंने एफआईआर में कहा, ‘मुझे जो पता चला है वो यह है कि 5-6 लड़कों का एक गुट वहां इकट्ठा हुआ और मजार में आग लगा दी।’

उन्होंने कहा कि इससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है और समाज में दंगे हो सकते हैं। उन्होंने मांग की, ‘आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिये।’

घसीटे राम ने आगे कहा कि वो करीब सात साल से मजार पर काम कर रहे हैं और उन्होंने ‘सभी धर्मों के लोगों को वहां श्रद्धा सुमन अर्पित करते देखा है। इसी मामले पर उन्होनें आगे कहा कि-”ये पीर बाबा की दशकों पुरानी मजार है और सभी गांववालें यहां पूजा करते हैं। हो सकता है कि कुछ बाहरी लोगों ने मजार में आग लगायी हो।”

बता दे कि ये वारदात तब हुई है जब पिछले हफ्ते पड़ोसी नूंह जिले में शुरू हुई सांप्रदायिक झड़पें गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में फैलने के बाद गुरुग्राम में धारा 144 लागू कर दी गयी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More