न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Nuh Violence: हरियाणा पुलिस ने आज (4 अगस्त 2023) खुलासा किया कि कुछ अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) में एक दुकान में तोड़फोड़ की, जो कि नूंह सांप्रदायिक झड़पों में मारे गए एक शख्स के घर के पास थी। बदमाशों ने गुरुवार शाम चिकन बेचने वाली दुकान को निशाना बनाया और पास खड़ी दो गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की।
वारदात के बाद से ही इलाके में पुलिस भारी तैनात कर दी गयी। कुछ स्थानीय निवासियों ने मीडिया को बताया कि इलाके में रहने वाले लोगों के बीच सद्भाव और भाईचारा था और कुछ शरारती तत्वों ने शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने की कोशिश की थी।
पानीपत के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हालात शांतिपूर्ण है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल को तैनात किया गया है। बता दे कि हाल ही में हरियाणा के मुस्लिम बहुल जिले मेवात (Mewat) और नूंह में साम्प्रदायिक तनाव की वज़ह से नूंह में स्थानीय प्रशासन ने लगभग 250 झुग्गियों को इस बुनियाद पर तोड़ दिया कि वो अवैध थीं।
शुरूआती जांच में ये सामने आया कि ये झुग्गियां बांग्लादेश (Bangladesh) से आये अवैध अप्रवासियों की थीं और इन लोगों का इस्तेमाल धार्मिक समारोहों पर पथराव करने के लिये किया जाता था, जिससे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के पड़ोसी शहर गुरुग्राम (Gurugram) समेत कई इलाकों में सांप्रदायिक झड़पें होती थीं।
विश्व हिंदू परिषद (VHP- Vishwa Hindu Parishad) के जुलूस को रोकने की कोशिश को लेकर नूंह में भड़की झड़पें जो कि पिछले कुछ दिनों में गुरुग्राम तक फैल गईं, उनमें दो होम गार्ड और एक मौलवी समेत छह लोगों की मौत हो गयी।