Odd-Even Scheme 2019- विजय गोयल ने ये हरकत करके ऑड-ईवन स्कीम को दी चुनौती


दिल्ली में प्रदूषण का दमघोंटू दौर जोरों पर है। ऐसे में केजरीवाल सरकार पर इससे निपटने का भारी प्रेशर है। जनता की अपेक्षा और विपक्ष के जोरदार हमलों के बीच केजरीवाल सरकार ने आज से ऑड-ईवन स्कीम को दिल्ली की सड़कों लागू कर दिया है। केजरीवाल भरसक कोशिश कर रहे है कि प्रदूषण के खिलाफ की जा रही है कवायदों का कुछ बेहतर नतीज़ा निकले। ऑड-ईवन के साथ-साथ केजरीवाल कार-पूलिंग की भी अपील राजधानी वासियों से कर रहे है। 

विजय गोयल उतरे विरोध में 

भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल इसे केजरावाल का पॉलिटिकल स्टंट बता, इसकी खुलेआम आम आलोचना कर रहे है। उन्होनें साफ बोल दिया है कि, वे इस स्कीम का उल्लंघन करेगें। ये सारी कवायदें आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र की जा रही है। ये साफतौर से राजनैतिक हथकंड़ा और नाटक है। 

पहले भी उल्लंघन कर चुके है विजय गोयल 

साल 2016 के दौरान विजय गोयल ठीक इसी तरह उल्लंघन कर चुके है। ऑड-ईवन स्कीम के दौरान विजय गोयल 2000 रूपये का चालान भुगत चुके है।

आज दिन की शुरूआत होते ही ट्विटर पर केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से इमोशनल की ओर कहा
नमस्ते दिल्ली! प्रदूषण कम करने के लिए आज से Odd Even शुरू हो रहा है। अपने लिए, अपने बच्चों की सेहत के लिए और अपने परिवार की साँसों के लिए Odd Even का ज़रूर पालन करें। कार शेयर करें। इस से दोस्ती बढ़ेगी, रिश्ते बनेंगे, पेट्रोल बचेगा और प्रदूषण भी कम होगा।

दिल्ली फिर कर दिखायेगी

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 4, 2019


इसके साथ ही केजरीवाल ने राजधानी मे चलने वाले ऑटो चालकों से अतिरिक्त किराया ना वसूलने की गुजारिश की भी।

दिल्ली के सभी ऑटो और टैक्सी चालकों से मेरी अपील – कृपया overcharging ना करें। odd even में दिल्ली का साथ दें। लोगों की मदद करें।

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 4, 2019

इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैण्ड़िल से एक वीडियों भी पोस्ट किया है। जिसमें दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया साइकिल पर बैठकर दफ्तर के लिए घर से निकलते हुए देखे जा सकते है।

Deputy CM @msisodia leaves for his office on a bicycle, from his residence #LetsUniteAgainstPollution pic.twitter.com/hCgjeVdzKr

— AAP (@AamAadmiParty) November 4, 2019


आरती दिल्ली के लोगों से मुखातिब हो लिखती है कि, आप लोग ये मत भूलिये प्रदूषण को बढ़ाने में भाजपा का भी योगदान रहा है।

Thats BJP 👉
Delhiites ; Dont forget they “PURPOSELY” contributed to increase the Pollution #BJPAgainstCleanAir pic.twitter.com/j70NsTvOBD

— Aarti (@aartic02) November 4, 2019

अरूण अरोड़ा ट्विटर पर एक वीडियों पोस्ट कर लिखते है कि, केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर चाहते है कि दिल्ली सरकार हरियाणा और पंजाब के किसानों को 1500 करोड़ रूपये का भुगतान करे।


Union environment minister of India wants @ArvindKejriwal govt to pay 1500 crores to farmers of Punjab and Haryana ! 🤦‍♂️🤦‍♂️🤦‍♂️🤦‍♂️🤦‍♂️🤦‍♂️🤦‍♂️#BJPAgainstCleanAir pic.twitter.com/y1a1hqjEl4

— Arun Arora (@Arun2981) November 4, 2019

प्रदूषण ऐसी समस्या है जिससे हर कोई प्रभावित होता है। ऐसे में दिल्ली सरकार उसके खिलाफ कोई मुहिम छेड़ती है तो उसका स्वागत सभी को करना चाहिए। हर चीज़ में राजनीति करना गलत होता है। भले ही विजय गोयल इसे विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र पॉलिटिकल स्टंट बता रहे हो। लेकिन ये ऑड-ईवन स्कीम नयी नहीं हो, जो चुनावों से पहले शुरू की जा रही हो। विजय गोयल को स्वागत करना चाहिए। बतौर सियासी शख्सियत इसका उल्लंघन करके वो लोगों के बीच गलत संदेश दे रहे है।
Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More