Odisha: कामयाब रहा अग्नि प्राइम बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण, बढ़ेगी सेना की ताकत

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): अग्नि प्राइम नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल का आज (21 अक्टूबर 2022) ओडिशा (Odisha) के तट से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। मामले पर रक्षा अधिकारियों ने कहा कि – “परीक्षण उड़ान के दौरान मिसाइल ने अपनी अधिकतम सीमा को तय किया और इस दौरान मिसाइल ने टेस्टिंग के सभी पैमानों को पूरा किया। अग्नि प्राइम मिसाइल (Agni Prime Missile) की लगातार तीसरी कामयाब फ्लाइट टेस्टिंग के साथ सिस्टम की सटीकता और हथियार प्रणलियों ने बेहतर प्रदर्शन किया।”

फ्लाइट टेस्टिंग से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि, “सिस्टम टेस्टिंग के दौरान मिसाइल में तैनात रडार, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम (Telemetry and Electro Optical Tracking Systems) जैसे कई रेंज इंस्ट्रूमेंटेशन से मिले डेटा दिखाते है कि परीक्षण पूरी तरह कारगर रहा। मिसाइल ने डाउन रेंज पर ट्रेजेक्ट्री के शिप टर्मिनल को पूरी तरह कवर किया।”

बता दे कि मोबाइल लांचर की मदद से एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप (APJ Abdul Kalam Island) मिसाइल को दागा गया था। अग्नि प्राइम मिसाइलों के अग्नि क्लास की नई पीढ़ी का उन्नत संस्करण है जिसकी रेंज क्षमता 1,000 से 2,000 किमी के बीच है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More