ओमाइक्रोन में बढ़ायी चिंता Sensex 1,400 अंक लुढ़का, निवेशकों के सात लाख करोड़ रूपये डूबे

बिजनेस डेस्क (मृत्युजंय झा): भारतीय शेयर बाजार के सेंसेक्स (Sensex) ने 1400 अंकों का गोता लगाया, इस बड़ी कारोबारी गिरावट के कारण कुछ घंटों के भीतर इंवेस्टर्स को 7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। वित्तीय, बैंकिंग और मेटल के स्टॉक पर कोविड-19 के नये वेरियंट ओमाइक्रोन का सीधा असर देखा गया। जिसकी वज़ह से आर्थिक सुधार रफ्तार सुस्त होती दिख रही है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) के 30 स्टॉक वाला एसएंडपी सेंसेक्स ने इस कारोबारी हफ़्ते की शुरूआत लाल निशान के साथ की। आज (20 दिसम्बर 2021) करीब 11.50 बजे सेंसेक्स अपने पिछले बिजनेस सेशन (Business Session) के मुकाबले 1408.67 कम अंकों पर कारोबार करता दिखा। बता दे कि पिछला कारोबारी सत्र 57,011.74 अंक पर बंद हुआ था। जबकि आज ये 2.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,603.07 अंकों के साथ बिकवाली करता दिखा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का ब्रॉड निफ्टी-50 2.45 फीसदी या 416.35 अंक टूटकर 16,568.85 अंक पर बंद हुआ था, इसी क्रम में आज निफ्टी-50 लाल निशान के साथ 16,824.25 अंकों पर खुला और खुलने भर के एक घंटे के भीतर ये 16,539.35 अंकों के निचले स्तर पर आ गया।

बता दे कि भारतीय शेयर बाजार का सेसेंक्स लगातार बीते सात कारोबारी दिनों से लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। ओमाइक्रोन के बढ़ते मामलों ने दुनिया भर के शेयर बाजारों में निवेशकों पर सीधा असर डाला है। प्रमुख वैश्विक इक्विटी बाजारों (Global Equity Markets) में कमजोरी और मुद्रास्फीति देखी जा रही है। मैक्रोइकॉनॉमिक डेटा (Macroeconomics Data) पर बढ़ती चिंताओं ने भारतीय इक्विटी में निवेशकों के हौसलों पर निगेटिव असर डाला है, जिसकी छाप शेयर पर साफ देखी जा रही है।

आज शुरुआती कारोबार में गिरावट की वज़ह से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (Total Market Capitalization) 6.84 लाख करोड़ रुपये घटकर 252.43 लाख करोड़ रुपये रह गया। बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में भारी बिकवाली के दबाव से सेंसेक्स के आधे शेयर 3 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गये।

बजाज फाइनेंस 5.04 प्रतिशत गिरकर 6554 रुपये पर आ गया। इंडसइंड बैंक 4.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 843.80 रुपये पर बंद हुआ। टाटा स्टील 4.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1085.40 रुपये पर; भारतीय स्टेट बैंक 4 प्रतिशत गिरकर 449.05 रुपये पर; एनटीपीसी 4.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 120.40 रुपये, बजाज फिनसर्व 3.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15589.90 रुपये और एचडीएफसी 3.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2519.35 रुपये पर बंद हुआ। सेसेंक्स में 30 में से मात्र दो ही कंपनियों ने पॉजिटिव नोट पर अपना कारोबार किया था। हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.56 प्रतिशत बढ़कर 2242.85 रुपये और डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज 0.25 प्रतिशत बढ़कर 4528 रुपये पर बंद हुआ।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More