Omicron का जोखिम, दक्षिण अफ्रीका से लौटा परिवार कोरोना पॉजिटिव

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): कर्नाटक में ओमाइक्रोन (Omicron) के दो पॉजिटिव मामलों की पुष्टि होने के बाद एक लोकल डॉक्टर और चार दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों को राजस्थान में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। चारों एक ही परिवार के सदस्य हैं जो हाल ही में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से लौटे हैं। इन चारों को जयपुर में क्वारंटाइन किया गया है।

राजस्थान में कथित परिवार के संपर्क में आये पांच और लोगों को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ये सभी फिलहाल सेल्फ आइसोलेशन (Self Isolation) में हैं और उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) की रिपोर्ट का इंतजार है। सिंगापुर और यूनाइटेड किंगडम से तमिलनाडु पहुंचे एक बच्चे समेत दो अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रियों को हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

केंद्र सरकार ने हालांकि सोशल मीडिया रिपोर्टों को खारिज कर दिया है, जिसमें दावा किया गया है कि ये सभी ओमाइक्रोन के मामले थे, लेकिन आगे कहा गया कि टेस्टिंग सिर्फ तभी खत्म होगी जब वो नवीनतम वेरियंट (latest variant) से संक्रमित हों।

इसके अलावा दिल्ली में चार मामले, चंडीगढ़ में एक, जयपुर में पांच, हैदराबाद में एक, महाराष्ट्र में नौ, साथ ही चेन्नई और त्रिची (तिरुचिरापल्ली) में एक-एक मामलों की निगरानी की जा रही है और उनके नमूने जीनोम सिक्वेसिंग के लिये भेजा गया हैं। हैदराबाद का मामला एक 35 वर्षीय महिला का है, जो कुछ दिन पहले ही ब्रिटेन से वापस लौटी थी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More