नई दिल्ली (गौरांग यदुवंशी): कभी-कभी असली ज़िन्दगी में कुछ फिल्मी घटनायें घट जाती है। हाल ही में यूपी के प्रयागराज में विवाह फिल्म (Vivah Film) में दिखाई गयी कहानी के आधार पर एक शादी हुई। जिसका चर्चा पूरे इलाके में हो रहा है। साथ ही ये वाकया सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। बस फर्क इतना है कि यहां शाहिद कपूर (फिल्मी किरदार प्रेम) की जगह प्रतापगढ़ के अवधेश थे और अमृता राव (फिल्मी किरदार पूनम) की जगह कुंडा की आरती। बाकी सारी घटना फिल्मी पटकथा (Film script) वाली है।
दोनों की शादी बीते आठ दिसंबर को तय हुआ थी। ठीक शादी वाले दिन ही आरती घर की छत से गिर पड़ी। इस घटना में आरती की रीढ़ की हड्डी टूट गयी। जिसके चलते आरती को स्थानीय अस्पताल ले जाया। जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार देकर उसे प्रयागराज के लाइफ लाइन न्यूरोक्लीनिक अस्पताल (Life Line Neuroclinic Hospital of Prayagraj) में रेफर कर दिया। जैसे ही घटना की जानकारी अवधेश के परिजनों को मिली तो, वे तुरन्त प्रतापगढ़ से प्रयागराज के लिए रवाना हो गये। दोनों की शादी की बात साल 2019 में तय हुई, जिसके कारण दोनों फोन पर एक दूसरे के सम्पर्क में लगातार बने हुए थे।
आत्मीय और प्रगाढ़ संबंध (Kindred and close relationship) होने के कारण अवधेश ने बहादुरी दिखाते हुए अस्पताल में ही इलाज करने की ठानी। जबकि आरती के पिता राम प्यारे ने अपनी दूसरी बेटी का हाथ उन्हें थामने की पेशकश की थी। इस पेशकश को दूल्हे ने सिरे से खाऱिज कर दिया। अवधेश की जिद के आगे उसके परिवारवालों को झुकना पड़ा। आरती के सामान्य जीवन को लेकर अवधेश के परिवारवालों ने चिंता जाहिर की, जिसे उसने दरकिनार करते हुए स्ट्रेचर पर लेटी आरती का दुल्हन बना मंगलसूत्र पहनाया। इस दौरान एबुलेंस में मौजूद नर्सिंग स्टॉफ मौजूद था। जो दांतों तले उंगली दबाते हुए इस घटना का गवाह बना। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि, कोई युगल इस तरह एबुलेंस के अन्दर सात जन्मों के बंधन में बंध सकता है। सबके चेहरे पर सुखद आश्चर्य के भाव दिखे।
आरती के किसान पिता राम प्यारे पिता अपने दामाद के इस रवैये से काफी भावविभोर दिखे। डॉक्टरों के मुताबिक अब आरती की हालत में काफी सुधार हो रहा है। उसे दिया जा रहा ऑक्सीजन सपोर्ट (Oxygen support) भी हटा लिया गया है। आरती अब नॉर्मल तरीके से बातचीत कर रही है। जल्द ही उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जायेगा। दूल्हे अवधेश के अनुसार उसने आरती के साथ ही आगे जीवन की राह तय करने की ठानी है। अगय ये घटना शादी के बाद होती तो क्या होता? ताजा मेडिकल रिपोर्ट्स बताती है कि एक या दो महीने बाद वो पहले की तरह ठीक हो जायेगी। ऐसे में दुल्हन खुद को खुशकिस्मत माना रही है। जो ऐसा जीवन साथी मिला। अगर उनकी जगह कोई और होता तो शायद साथ छोड़ चुका होता।