रक्षाबंधन के मौके पर Haryana Govt. ने फिर शुरू की महिलाओं के लिये मुफ़्त बस यात्रा की सौगात

न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): हरियाणा सरकार (Haryana Govt.) ने हाल ही में ऐलान किया रक्षा बंधन (Rakshabandhan) की सौगात के तौर पर राज्य परिवहन की बसों में महिलाओं के लिये 36 घंटे तक मुफ्त बस यात्रा (Free Bus Tour) मुहैया करवायी जायेगी। सरकारी आदेश के मुताबिक मुफ्त बस यात्रा 10 अगस्त की दोपहर 12 बजे से 11 अगस्त की सुबह 12 बजे तक ये सुविधा उपलब्ध रहेगी।

मामले पर मुख्यमंत्री कार्यालय (Chief Minister’s Office) ने ट्वीट कर लिखा कि- हरियाणा सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए इस साल भी हरियाणा परिवहन बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा देने का फैसला किया है। मुफ्त यात्रा की सुविधा 10 अगस्त 2022 को दोपहर 12 बजे से 11 अगस्त 2022 की मध्यरात्रि 12 बजे तक लागू रहेगी।

इस साल भाई-बहनों के बीच स्नेह के बंधन का प्रतीक त्यौहार 11 अगस्त को मनाया जायेगा। बता दे कि पिछले कई सालों से रक्षाबंधन के अवसर पर हरियाणा में महिलाओं के लिये मुफ्त बस की सवारी की पेशकश की जा रही है, हालांकि बीते साल कोरोना महामारी के कारण इसे रोक दिया गया था। कोविड (Covid) के हालातों में सुधार को देखते हुए राज्य सरकार ने इस सुविधा को फिर से शुरू करने का फैसला किया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More