न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): सहारनपुर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (SSP Akash tomar) के निर्देशन में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है जिसके चलते अपराधियों और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।
इसी बीच जनपद के थाना मंडी के अंतर्गत चैकिंग अभियान के दौरान स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अभियुक्त शाहिद के पास से 160 ग्राम सोना बरामद किया है जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये है।
फिलहाल पुलिस ने मामले में हुई गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनावों (UP Assembly Elections) के लिए मतदान आज से शुरू हो रहे हैं। आज पहले चरण के मतदान के दौरान कुल 58 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।