न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र सम्पूर्ण जनपद में चुनाव आचार संहिता/धारा 144 CRPC लागू है जिसके चलते प्रतापगढ़ एसपी आकाश तोमर (Akash Tomar) ने चौकसी बढ़ा दी है। जनपद पुलिस द्वारा निरंतर जनता से निर्भीक होकर मतदान करने व चुनाव को निष्पक्ष/शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु आह्वान किया जा रहा है।
एसपी आकाश तोमर ने बताया कि बीते दिन शनिवार को अन्तू थानाक्षेत्र के अंतर्गत पुलिस को सूचना मिली कि प्राथमिक विद्यालय पीथी पट्टी से एक व्यक्ति मनोज प्रभाकर मतदाताओं को लुभाने के लिए साड़ियां बांट कर आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है।
इसी क्रम में स्थानीय पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुची और जनता को इकट्ठा कर साड़ी बांटते हुऐ मनोज प्रभाकर को गिरफ्तार कर लिया साथ ही मौके से 13 झोले में 156 साड़ियां भी पुलिस द्वारा जब्त कर ली गई। हालाँकि इसी बीच उसका एक सहयोगी श्याम लाल मौके से फरार हो गया।
फिलहाल पुलिस ने अवैध तरीके से चुनाव प्रचार कर चुनाव आचार संहिता/धारा-144 CRPC/ COVID-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 142/21 धारा 171ई, 188 269 270 (भारतीय दंड संहिता) व 123 (1) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।