न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): अवैध शराब (Illegal liquor) पर अंकुश लगाने के लिए सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) ने सोमवार को एसएसपी आकाश तोमर (SSP Akash Tomar) के दिशानिर्देशन में एक अभियान चलाया गया। दरअसल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को जनपद में निष्पक्ष और कुशलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने हेतु चुनाव में बांटने के लिए अवैध शराब बनाने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
इसी कड़ी में थाना देवबन्द पुलिस टीम के प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में आज एक अभियुक्त गुडडू उर्फ मुनीर को शराब की कसीदगी करते हुये 680 ली0 अवैध शराब, भटटी और शराब बनाने के उपकरणो सहित गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किये गये अभियुक्त गुडडू उर्फ मुनीर के दो अन्य साथी परवेज और अरशद मौके से भागने मे सफल रहे।
फिलहाल पुलिस ने मामले में तींनो आरोपियों के खिलाफ थाना देवबन्द पर मु0अ0सं0 82/22 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम (excise act) के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाही शुरू करते हुए फ़रार हुए दो अन्य आरोपियों के खिलाफ तलाश भी शुरू कर दी है।