न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पहलवान सागर धनखड़ की हत्या (Sagar Dhankar Murder Case) के मामले में बीते गुरुवार (10 जून 2021) को एक और कथित आरोपी को गिरफ्तार किया। माना जा रहा है कि इस शख़्स की गिरफ्तारी से पुलिस को मामले से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लग सकते है। पकड़ा गया शख़्स सुशील कुमार का काफी करीबी बताया जा रहा है।
सागर धनखड़ हत्या के मामले में मुख्य संदिग्ध पहलवान सुशील कुमार और उसके सहयोगी अजय बक्करवाला को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम ने 23 मई को राष्ट्रीय राजधानी के मुंडका इलाके में गिरफ्तार कर लिया था और अब वो दोनों न्यायिक हिरासत में हैं।
मामले में सुशील कुमार और दूसरे लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट (Non Bailable Warrant) जारी किया गया था। इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने मामले से जुड़ी सुशील कुमार द्वारा दायर एक अग्रिम जमानत याचिका (Anticipatory Bail Petition) को खारिज कर दिया था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक 38 वर्षीय पहलवान सुशील कुमार अपनी गिरफ्तारी से बचने की लगातार कोशिश करता रहा। उसने पिछले 18 दिनों में सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सीमाओं को पार किया। गिरफ्तारी से बचने के प्रयास में उसने लगातार अपने सिम कार्ड भी बदले। जिसकी जानकारी दिल्ली पुलिस ने मीडिया को दी।
Sagar Dhankar हत्याकांड में शामिल थे 13 लोग
दिल्ली पुलिस को अब तक की जांच में पता चला है कि सागर धनखड़ हत्याकांड में 13 लोग शामिल थे। 13 में से दस को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि फरार चल रहे तीन लोगों की पहचान कर ली गयी है। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में चार मई को पहलवानों के बीच मारपीट की घटना सामने आई थी, जिसमें कुछ पहलवान घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। उनमें से शामिल पहलवान सागर की इलाज के दौरान मौत हो गयी।