न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online scam) के आरोप में आज (31 अगस्त 2021) झारखंड के जामताड़ा से दिल्ली पुलिस के साइबर सेल (Cyber Cell) ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक जामताड़ा में की गयी छापेमारी, में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक इन लोगों के निशाने पर अक्सर बैंक अधिकारियों रहते थे जिन्हें ये लोग ई-शॉपिंग कंपनियों से आकर्षक और सस्ती खरीदारी (Attractive and Affordable Shopping) करने का लालच देते थे।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये 14 आरोपियों में मुख्य संदिग्ध गुलाम अंसारी और अल्ताफ (Main suspects Ghulam Ansari and Altaf) भी शामिल हैं। पुलिसिया कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से दो करोड़ रुपये की संपत्ति और 20 लाख रुपये की एसयूवी जब्त की गयी है। माना जा रहा है कि पकड़े गये लोग लंबे समय से ऑनलाइन धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा करने की कार्रवाई में लिप्त थे। फिलहाल दिल्ली पुलिस और झारखंड पुलिस इन लोगों का अपराधिक रिकॉर्ड (Criminal Record) खंगाला रही है।