न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): India: इंडिया, साल 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के अगुवाई वाले एनडीए को टक्कर देने के लिये तैयार 26 सदस्यीय विपक्षी ब्लॉक का नाम है। बड़े पैमाने पर रायशुमारी करने के बाद गठबंधन के लिये सदस्यों ने सर्वसम्मति से इस नाम को तय किया। सूत्रों के मुताबिक विपक्षी एकता गठबंधन के लिये “इंडियाज मेन फ्रंट (आईएमएफ)”, “इंडियन पीपल्स फ्रंट”, “इंडियन प्रोग्रेसिव फ्रंट”, “इंडियन पॉपुलर फ्रंट” और “वी फॉर इंडिया” जैसे सुझाव भी सामने आये थे।
ये नाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सुझाया था। ज्यादातर नेता India नाम पर सहमत थे, बाकी के नाम जैसे इंडियाज़ मेन फ्रंट का सुझाव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने दिया था जबकि सीपीआई-एम नेता सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) ने वी फॉर इंडिया का सुझाव दिया था।
मूल सुझाव के मुताबिक इंडिया का मतलब इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव अलायंस है। हालांकि नीतीश कुमार और सीताराम येचुरी की आपत्तियों की वज़ह से “लोकतांत्रिक” शब्द को “विकासात्मक” से बदल दिया गया क्योंकि ये सुनने, बोलने और पढ़ने सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के तरह लगता था।