AAP पार्षद रमेश मटियाला में करवायी अनाथ लड़कियों की शादी, कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज़ नेताओं ने की शिरकत

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली की उत्तम नगर विधानसभा सीट के अन्तर्गत मटियाला वॉर्ड 37 एस से आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद रमेश मटियाला ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर शानदार मिसाल पेश करते हुए दो लड़कियों की शादी करवायी। जिसका पूरा खर्च उन्होनें व्यक्तिगत तौर पर उठाया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने जमकर इस कार्यक्रम में भागीदारी की।

पार्षद रमेश मटियाला ने दोनों बच्चियों का कन्यादान के किया साथ ही उन्हें रोजमर्रा का घरेलू सामान (Everyday Household Items) देकर विदाई की। इनमें खासतौर से बेड्, अलमारी, बर्तन, घड़ी और साइकिल शामिल थे। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज़ नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी। जिसमें उत्तर नगर विधायक नरेश बाल्यान, पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, प्रवक्ता दुर्गेश पाठक, महेंद्र यादव और गोपाल राय खासतौर से शामिल थे।

मीडिया से बात करते हुए पार्षद रमेश मटियाला ने बताया कि वो अपने जन्मदिन पर मिसाल पेश करना चाहते थे ताकि लोगों के बीच कुछ करने का संदेश जा सके, ऐसे में जन्मदिन के मौके पर कन्यादान करने जैसा पावन काम करने से बेहतर और क्या हो सकता है। इस काम की प्रेरणा पार्टी आलाकमान के तौर तरीकों से मिली है। आगे भी भविष्य में इलाके के लोगों की भलाई करने के साथ साथ इसी तरह के और काम भी व्यक्तिगत प्रयासों (Individual Efforts) से किये जायेगें।

इस मौके पर खास बात ये रही कि सज़ग सोसाइटी एनजीओ ने स्थानीय जरूरतमंद लोगों के बीच सूखा राशन बांटा। जिसमें सैनिटाइजेशन किट भी शामिल थी। कुल मिलाकर इस कार्यक्रम ने लोगों के बीच कोरोना जागरूकता संदेश फैलाने के साथ बेहतरीन सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा इलाके के लोगों की दी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More