Oscars Award 2022: विल स्मिथ के थप्पड़ के सामने फीकी पड़ी ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी

Oscars Award 2022: हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ (Actor Will Smith) ने मशहूर अमेरिकी हास्य अभिनेता क्रिस रॉक (Comedian Chris Rock) को मारा। ये घटना सिनेमा के सबसे बड़े मंच ऑस्कर अवॉर्ड्स के दौरान हुई, जब क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी के गंजेपन का मजाक उड़ाया था। ये सुनकर विल स्मिथ अपनी कुर्सी से उठे, मंच पर गये और क्रिस रॉक को थप्पड़ मार दिया।

ऑस्कर अवॉर्ड्स के बारे में तो आप लोगों ने सुना ही होगा। हमारे देश में अक्सर जब लोग थिएटर पर कोई फिल्म पसंद करते हैं तो कहते हैं कि इसे ऑस्कर मिलना चाहिये। ये पूरी घटना उसी ऑस्कर पुरस्कार के सम्मान समारोह के दौरान हुई, जिसे आधिकारिक तौर पर एकडेमी अवॉर्ड (Academy Award) कहा जाता है। अब जबकि ये दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार है और 200 से ज़्यादा देशों में टेलीविजन पर इसका सीधा प्रसारण किया जाता है, ये थप्पड़ पूरी दुनिया में ट्रेंड करने लगा।

ये घटना तब हुई जब मशहूर अमेरिकी अभिनेता और हास्य अभिनेता क्रिस रॉक बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड देने के लिये मंच पर आये और इस दौरान उन्होंने मंच के सामने बैठे स्मिथ की पत्नी के बारे में कुछ कहा।

क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी से कहा कि वो जी.आई. जेन पार्ट में कब अदाकारी करेगी। जी.आई. जेन हॉलीवुड फिल्म का नाम है, जो साल 1997 में आयी थी। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री डेमी मूर (Actress Demi Moore) को गंजा दिखाया गया था। और विल स्मिथ की पत्नी मौजूदा वक़्त में ऐसी बीमारी से जूझ रही हैं, जिसके वज़ह से वो गंजी हो गई थीं। यानि क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी की तुलना इस फिल्म के एक किरदार से की।

इससे नाराज होकर विल स्मिथ ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। और बाद में जब वो वापस अपनी कुर्सी पर बैठे तो उन्होंने क्रिस रॉक से कहा कि उन्हें अपनी पत्नी का नाम भी नहीं लेना चाहिये।

उसी सम्मान समारोह में जहां विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को थप्पड़ मारा था, उन्हें पिछले साल की फिल्म किंग रिचर्ड (Movie King Richard) के लिये बेस्ट एक्टर के ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। हालांकि इस साल के ऑस्कर अवॉर्ड्स का सबसे बड़ा अवॉर्ड क्रिस रॉक को इस थप्पड़ के तौर पर मिला और ये अवॉर्ड विल स्मिथ ने उन्हें दिया। आज ऑस्कर अवॉर्ड्स से ज्यादा इस थप्पड़ की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है।

बहुत सारे लोग ये भी कह रहे हैं कि इस घटना की योजना बनाई जा सकती है। यानि शायद किसी फिल्म की तरह इस थप्पड़ की स्क्रिप्ट पहले ही लिखी जा चुकी थी और विल स्मिथ और क्रिस रॉक ने वही किया जो उन्हें करने के लिये कहा गया था। इस घटना के बाद से ही ऑस्कर अवॉर्ड्स को लेकर धूम मची हुई है और इसके दर्शकों की संख्या भी बढ़ने की उम्मीद है। इसे आप कुछ आंकड़ों से समझ सकते हैं।

पिछले कुछ सालों में ऑस्कर अवॉर्ड की दर्शकों की तादाद में ऐतिहासिक तौर पर गिरावट आयी है। साल 1998 में इस सम्मान समारोह को दुनिया भर में टीवी पर 55 मिलियन लोगों ने देखा। लेकिन उसके बाद से दर्शकों की संख्या कम होती जा रही है। और साल 2021 में इस इवेंट को सिर्फ एक करोड़ लोगों ने टीवी पर लाइव देखा।

इन आंकड़ों के साथ ही ऑस्कर अवार्ड्स के इतिहास में ये दर्शकों की सबसे कम संख्या थी। दूसरे ये व्यूअरशिप (Viewership) तब हुई जब कोविड की वजह से लोग अपने घरों में थे। इससे पता चलता है कि इन अवॉर्ड्स को लेकर लोगों की दिलचस्पी कम हुई है। और शायद इसलिये कुछ लोग इस थप्पड़ को स्क्रिप्टेड बता रहे हैं। इस घटना के बाद विल स्मिथ ने रोते हुए माफी भी मांगी और कहा कि वो इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहते थे।

बड़ी बात ये है कि ऑस्कर अवॉर्ड्स के आयोजकों ने ना तो विल स्मिथ के खिलाफ कोई कार्रवाई की है और ना ही उन्हें मिले बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड को वापस लिया है। दरअसल विल स्मिथ समारोह के बाद हंसते-हंसते तस्वीरें लेते नजर आये।

हालाँकि ये भी हो सकता है कि घटना अचानक हुई और विल स्मिथ अपनी पत्नी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सके। उनकी पत्नी को एलोपेसिया (Alopecia) नाम की बीमारी है। इसे आम बोलचाल में बालों के झड़ना कहा जाता है। दुनिया भर में करीब 15 करोड़ लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं और इस बीमारी में व्यक्ति के सिर के सारे बाल झड़ जाते हैं। यानि वो गंजा हो जाता है। महिलाओं के मामले में ये बीमारी शर्मिंदगी का सबब़ बन जाती है। तो क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी के लिये जो कहा उसे सही नहीं माना जा सकता। और इसके लिये उनकी आलोचना की जानी चाहिये।

एंटरटेनमेंट डेस्क सहायक संपादक – स्तुति महाजन

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More