नई दिल्ली (शौर्य यादव): केंद्र सरकार ने हाल ही में देश भर में सीरोटाइप- II (Serotype-Ii Dengue) डेंगू के प्रसार के संबंध में एक चेतावनी जारी की और राज्यों को इस दौरान डेंगू और अन्य वेक्टर जनित बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिये आवश्यक कदम उठाने और सावधानी बरतने के लिये कहा गया।
सरकार ने 11 राज्यों में सीरोटाइप-II डेंगू के मामलों को रोकने के लिये उभरती चुनौती को भी स्वीकार किया है। इन 11 राज्यों में डेंगू के जोखिम को मापने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Union Health Secretary Rajesh Bhushan) की मौजूदगी में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच एक उच्च स्तरीय बैठक (high level meeting) आयोजित की गयी थी।
स्वास्थ्य सचिव के मुताबिक ये 11 राज्य अधिक सेरोटाइप- II डेंगू के मामले ज़्यादा जटिलताओं से जुड़े हैं। इस तरह डेंगू को और अधिक फैलने से रोकने के लिये केंद्र सरकार ने इन राज्यों के लिये कई प्रभावी कदम भी लागू किये।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें राजेश भूषण ने सुझाव दिया कि राज्यों को डेंगू के प्रसार को रोकने के लिये कई कदम उठाने की जरूरत है, जैसे मामलों का जल्द पता लगाना, बुखार हेल्पलाइन का संचालन और टेस्टिंग किट का पर्याप्त स्टॉक करना, लार्विसाइड्स, और दवायें।
मंत्रालय ने तुरन्त जांच के साथ-साथ आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्रवाई जैसे बुखार सर्वेक्षण, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, वेक्टर नियंत्रण, रक्त घटकों, विशेष रूप से प्लेटलेट्स के पर्याप्त स्टॉक (Adequate Stock Of Platelets) को बनाये रखने के लिए ब्लड बैंकों को सचेत करने के लिये एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम की तैनाती का भी सुझाव दिया।
केंद्र की सिफारिशों के अनुसार राज्यों को हेल्पलाइन, वेक्टर नियंत्रण के तरीके, घरों में स्रोत में कमी और डेंगू के लक्षणों से संबंधित आईईसी अभियान चलाने के लिये भी निर्देश दिये गये है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने 10 सितंबर को डेंगू के मामलों को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किये थे।
जिन राज्यों में अब तक सीरोटाइप- II डेंगू के मामले सामने आये हैं, उनमें आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु और तेलंगाना। स्वास्थ्य सचिव ने आगे राज्यों को अपने जिलों में उचित कोविड प्रतिबंध और संसाधन बनाये रखने की सलाह जारी की।