एजेंसियां/न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): पाकिस्तान (Pakistan) मौजूदा वक़्त में भारी बारिश और नये साल की बर्फबारी का पहला दौर देख रहा है, देश में 40 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गयी है और सैकड़ों लोग विस्थापित हो गये हैं। साथ ही कई घरों को भारी नुकसान पहुँचा है। पाकिस्तान के उत्तरी इलाके मुरी में भारी बर्फबारी के कारण फंसे वाहनों में नौ बच्चों समेत 22 लोगों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि अप्रत्याशित तौर पर हजारों पर्यटक रिसॉर्ट (Tourist Resort) क्षेत्र में आ गये, जिससे बड़ा प्रबंधन संकट पैदा हो गया। इसी वज़ह से अगले दो दिनों तक हिल स्टेशन पर सैलानियों के प्रवेश पर रोक रहेगी।
मुरी में लगभग 1,000 कारें फंस गयी हैं। स्थानीय अधिकारियों ने फंसे हुए लोगों को बचाने के लिये अभियान छेड़ दिया है, स्थानीय लोगों ने पर्यटकों को सर्द मौसम से निपटने में मदद करने के लिये भोजन और कंबल मुहैया कराये हैं। खराब मौसम की वज़ह से पाकिस्तान के अलग अलग हिस्सों में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी।
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa Province) में बचाव अधिकारियों के मुताबिक बीते शुक्रवार (7 जनवरी 2022) और शनिवार (8 जनवरी 2022) को बारिश और बर्फबारी से जुड़े मामलों में नौ लोगों की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गये। इसी तरह पंजाब और बलूचिस्तान प्रांतों (Punjab and Balochistan Provinces) में भी भारी बारिश ने 11 लोगों की जान ले ली, जबकि दर्जनों लोग घायल भी हुए।
पाकिस्तानी सेना, नौसेना और अर्धसैनिक फ्रंटियर कोर के जवान (Paramilitary Frontier Corps personnel) प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत कार्यों में स्थानीय प्रशासन की मदद कर रहे हैं। मूसलाधार बारिश का सबसे ज्यादा असर बलूचिस्तान (Balochistan) में पड़ा। जहां सैकड़ों की तादाद में लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गये बाद उन्हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया।
पाकिस्तान मौसम विभाग (Pakistan Meteorological Department) के एक बयान के मुताबिक, आज (9 जनवरी 2022) भी देश के कुछ हिस्सों में पहाड़ों पर भारी बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि भारी बारिश से देश के संवेदनशील हिस्सों में अचानक बाढ़ आ सकती है, पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी से सड़कें बंद हो सकती हैं और सभी संबंधित अधिकारियों को पूर्वानुमान अवधि के दौरान सतर्क रहना चाहिये।
भारी बारिश और बर्फबारी ने पूरे पाकिस्तान में यात्रा को बाधित कर दिया। अल्लामा इकबाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (Allama Iqbal International Airport) पर खराब मौसम के चलते लाहौर (Lahore) आने-जाने वाली 20 से ज़्यादा उड़ानों को रद्द या डायवर्ट कर दिया गया है।
खराब मौसम ने पाकिस्तान में ट्रेन सेवाओं को प्रभावित किया, जहां यात्रियों को लंबी देरी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों ने लोगों से सिर्फ आवश्यक यात्रा करने और अपनी उड़ानों या ट्रेन प्रस्थान से जुड़े अपडेट हासिल करते रहने को कहा है। निवासियों ने खराब मौसम के कारण पाकिस्तान के कई हिस्सों में बिजली गुल होने की सूचना भी दी है।