एजेंसियां/न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान के चमन शहर में बीते शुक्रवार (21 मई 2021) को हुए बम हमले में सात लोग मारे गये, जिनमें से तीन जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (नजरयाती) नेता शामिल थे। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, वरिष्ठ स्थानीय पुलिस अधिकारी अहमद मोहिउद्दीन ने कहा कि विस्फोटकों को रैली में भाग ले रहे एक धार्मिक नेता के वाहन के पास खड़ी एक मोटरसाइकिल में पैक किया गया था।
पाकिस्तानी समाचार संस्थान डॉन ने बताया कि अधिकारियों को छानबीन में पता लगा कि हमलावरों के निशाने पर जेयूआई-एन के नायब अमीर मौलाना अब्दुल कादिर लूनी (Naib Amir Maulana Abdul Qadir Luni of JUI-N) थे। जो कि इस घटना में बुरी तरह घायल हो गये। धमाका बोगरा चौक पर उस वक़्त हुआ जब जेयूआई-एन द्वारा गाजा में उत्पीड़ित फिलीस्तीनियों के पक्ष में और इस्राइली आक्रमण की निंदा करने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया था। इस दौरान अज्ञात लोगों ने विस्फोटक सामग्री से लैस मोटरसाइकिल मौके पर प्लांट कर दी। जिसमें विस्फोट कर दिया जब मौलाना लूनी अपने समर्थकों के साथ वहां से निकल रहे थे।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि “ऐसा लगता है कि धमाके का टारगेट मौलाना लूनी थे क्योंकि मोटरसाइकिल में लगाए गए आईईडी में धमाका रैली स्थल से बाहर निकलने के तुरंत बाद रिमोट कंट्रोल के जरिये किया गया था। गौरतलब है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Pakistan Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi) ने इजरायल और गाजा पर शासन करने वाले हमास-आतंकवादी समूह के बीच संघर्ष विराम का स्वागत किया था। जिसके कुछ घंटों बाद ही ये घटना हुई। पाकिस्तान फिलिस्तीन मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है।
चमन में प्रदर्शनकारियों ने “फ्री फिलिस्तीन” करने की अपील की थी, इसी क्रम में राजधानी इस्लामाबाद को पड़ोसी शहर रावलपिंडी से जोड़ने वाली एक प्रमुख सड़क पर प्रदर्शनकारियों ने भारी जाम लगा दिया था। 22 अप्रैल को भी बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के होटल की पार्किंग में बम धमाका हुआ था। जहां चीनी राजदूत रूके हुये थे। इस हमले में तीन लोगों की मौत हुई और 13 लोग घायल हो गये थे। अल जज़ीरा की रिपोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देशों के बीच बेहरम लड़ाई में 66 बच्चों समेत कम से कम 243 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। दूसरी ओर इजरायल में दो बच्चों और एक भारतीय नागरिक सहित 12 लोग मारे गये।