Pakistan: बलूच महिला की गिरफ्तारी के विरोध में क्वेटा प्रेस क्लब के सामने हुआ जमकर प्रदर्शन

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): पाकिस्तान (Pakistan) के आतंकवाद विरोधी विभाग द्वारा बलूचिस्तान के तुर्बत इलाके (Turbat area of Balochistan) से बलोच महिला कार्यकर्ता नूरजहां (Baloch Women Activist Noorjahan) की गिरफ्तारी के खिलाफ लोगों ने क्वेटा प्रेस क्लब (Quetta Press Club) के सामने विरोध प्रदर्शन किया। पाकिस्तानी स्थानीय मीडिया ने बताया कि वॉयस फॉर बलूच मिसिंग पर्सन्स (Voice for Baloch Missing Persons) के वाइस चेयरमैन मामा कादिर की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिये महिलाएं भारी तादाद में निकलीं।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कई बलूच नेताओं (Baloch leaders) ने कहा कि, “आतंकवाद विरोधी विभाग अब हमारे युवाओं के बाद हमारी महिला लोगों को गिरफ्तार कर रहा है। सीटीडी (CTD- Counter Terrorism Department) द्वारा नूरजहां की गिरफ्तारी निंदनीय है।”

बलूच नेताओं ने दावा किया कि सरकारी एजेंसियों ने पहले युवकों को जबरदस्ती गिरफ्तार किया और फिर बिना किसी सुराग के गायब कर दिया और कुछ समय बाद उनकी लाशों के साथ बदसलूकी करके सरेआम उनके घरों से दूर फेंक दिया।

बलूच नेताओं ने आगे कहा कि, “अब वो हमारी महिलाओं को भी गिरफ्तार कर रहे हैं। ये असहनीय है। उन्होंने मांग की कि नूरजहां को तुरंत रिहा किया जाना चाहिये। अन्यथा हम कुछ मजबूत कदम उठाने के लिये मजबूर होंगे और फिर इसके लिये पाकिस्तानी हुकूमत और उनकी एजेंसियां जिम्मेदार होंगी।”

Show Comments (1)

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More