एजेंसियां/न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): पाकिस्तान (Pakistan) में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर (National Assembly Speaker Asad Kaiser) ने प्रधान मंत्री इमरान खान और विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) को खत लिखकर कार्यवाहक प्रधान मंत्री की नियुक्ति के लिये संसदीय समिति के गठन की मांग की। इमरान खान और शहबाज शरीफ दोनों के कार्यवाहक प्रधान मंत्री का नाम सुझाने के लिये आम सहमति बनाने में नाकाम रहे है।
असद कैसर ने इमरान खान और शहबाज शरीफ से कहा है कि वो ट्रेजरी और विपक्षी बेंच से चार-चार सदस्यों को नामित करें ताकि वो कार्यवाहक प्रधान मंत्री पर फैसला कर सकें। बता दे कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने बीते सोमवार (4 अप्रैल 2022) को पूर्व मुख्य न्यायाधीश गुलजार अहमद (Former Chief Justice Gulzar Ahmed) को पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधान मंत्री के रूप में नामित किया था।
हालांकि शहबाज शरीफ ने बुधवार (6 अप्रैल 2022) को कार्यवाहक प्रधान मंत्री पद के लिये अहमद के नाम को खारिज कर दिया। शरीफ ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (President Arif Alvi) को लिखे खत में कहा कि अंतरिम प्रधानमंत्री या सरकार के नाम की प्रक्रिया असंवैधानिक है क्योंकि अविश्वास प्रस्ताव पर नेशनल असेंबली (National Assembly) के फैसले को पहले ही सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री का हर कदम शीर्ष अदालत के फैसले के अधीन होगा।
इससे पहले राष्ट्रपति अल्वी ने प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ दोनों को खत लिखकर अंतरिम प्रधानमंत्री पद के लिये उनके उम्मीदवारों की मांग की थी। हालांकि शरीफ ने दावा किया कि उन्हें कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति के संबंध में राष्ट्रपति अल्वी से कोई खत नहीं मिला है। इस बीच इमरान खान प्रधान मंत्री के रूप में कार्यवाहक प्रधान मंत्री के नियुक्त होने तक पद पर बने रहेंगे, राष्ट्रपति ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट नेशनल असेंबली के भंग होने के मामले को देख रहा है।