बड़ा खुलासा: नशेड़ी निकले पाकिस्तानी पीएम Imran Khan

नई दिल्ली (शौर्य यादव): पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के लिए मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। हाल में नवाज़ शरीफ के दामाद की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी दलों का उन पर चौ-तरफा दबाव बना था। उन्हीं के कार्यकाल में इस्लामाबाद (Islamabad) के सउदी से तालुक्कात भी खराब हुए साथ फ्रांस के खिलाफ मोर्चा खोलकर उन्होनें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नयी मुसीबत मोल ले ली। अब एक नया इल्ज़ाम पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की छवि खराब करने जा रहा है। ये इल्ज़ाम पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ सरफराज नवाज़ (Former Pakistan fast bowler Sarfraz Nawaz) ने लगाया है। उनके मुताबिक- इमरान कोकीन का सेवन करते थे। जिसे लेकर एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इसके साथ ही सरफराज नवाज़ ने दावा किया कि अगर इमरान को उनके इल्ज़ाम बेबुनियादी लगते है तो, वो अदालत का रास्ता अख़्तियार कर सकते है। वीडियों में सरफराज ने साल 1987 का जिक्र किया है। जब इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था। उस वक़्त इमरान उनके घर पर खाने पर आये थे। खाने के बीच में ही इमरान ने ड्रग्स का इस्तेमाल किया था।

सरफराज के बयानों के मुताबिक लंदन और इस्लामाबाद के उनके घर में इमरान ने कई दफ़े कोकीन का इस्तेमाल किया। साथ ही ये भी बताया कि इस बात के कई सारे गवाह आज भी मौजूद है। उनके मुताबिक इमरान खान अक्सर नोट का गोला बनाकर नाक के रास्ते कोकीन का पाउडर खींचते थे। ज्यादातर वो भांग का सुखाकर चरस बनाया करते थे। उनके साथ मोहसिन खान, अब्दुल कादिर और सलीम मलिक भी ड्रग्स का सेवन किया करते थे। जिसके लिए वो सरफराज नवाज़ के घर आया करते थे।

सरफराज के इन बयानों के बाद उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान (Reham Khan) के दावों पर भी मोहर लग गयी। जो साल 2018 के दौरान उनसे अलग हो गयी थी। रेहम खान ने इमरान पर नशा करने और कई अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया था। सरफराज नवाज़ के दावे और बयान पुख्ता तौर पर इमरान की छवि खराब करेगें। हाल ही में इमरान खान और तुर्की ने खुद को अप्रत्यक्ष रूप से मुस्लिम देशों के रहनुमाओं के तौर पर पेश किया है। जिस तरह इमरान के लिए रोज नयी मुश्किलें खड़ी हो रही है, उसे देखकर लगता है कि इस्लामाबाद का तख्त आने वाले वक्त में उनके कांटों का ताज साबित होगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More