न्यूज डेस्क (अजित तुकाराम पाटिल): संत तुकाराम महाराज और संत ज्ञानेश्वर महाराज की पालकी आज (12 जून 2023) पुणे (Pune) आने वाली है। शहर में ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने जुलूसों को सुरक्षित रास्ता करने के लिये काफी पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली है। पुणे शहर के कई रूट आज बंद रहेंगे। जो रूट बंद रहेंगे, उनके लिये लोगों को डायवर्जन का इस्तेमाल करना होगा। बता दे कि संत तुकाराम महाराज (Sant Tukaram Maharaj) और संत ज्ञानेश्वर महाराज (Saint Dnyaneshwar Maharaj) की दोनों पालकियां आज पुणे पहुंचेंगी और बुधवार को पंढरपुर की ओर रवाना होगी।
पुणे में पालकी जुलूसों के शोभायात्रा के दौरान बंद ये रास्ते और रहेगा डायवर्जन
जब तक संत तुकराम पालखी बोपोडी चौक पहुंचेगी तो इन रास्तों को किया जायेगा बंद और डायवर्ट
बंद रास्ता: बोपोडी चौक से खड़की बाजार।
वैकल्पिक रास्ता: अंदरूनी सड़क चर्च चौक के जरिये आगे आसानी से जाया जा सकता है।
बंद रास्ता: पोल्ट्री फार्म चौक।
वैकल्पिक रास्ता: रेलवे पुलिस मुख्यालय, औंध रोड और ब्रेमेन चौक
जब तक संत तुकाराम महाराज पालखी इंजीनियर कॉलेज चौक पहुंचेगी तो
बंद रास्ता: पुणे आने वाले वाहनों के लिये पुराना मुंबई पुणे रोड (Mumbai Pune Road) बंद रहेगा।
वैकल्पिक रास्ता: भाऊ पाटिल रोड औंध रोड ब्रेमेन चौक।
बंद रास्ता: आरटीओ से इंजीनियरिंग कॉलेज चौक तक।
वैकल्पिक रास्ता: शाहिर अमर शेख चौक, कुंभार वेस, जहांगीर चौक और अंबेडकर सेतु (Ambedkar Setu) के रास्ते जाया जा सकेगा।
संत ज्ञानेश्वर महाराज पालखी के आगमन को लेकर लगाये गये डायर्वजन और बंद रास्ते
बंद रास्ता: कलस फाटा से बोपखेल फाटा।
वैकल्पिक रास्ता: अंदरूनी रास्तों का इस्तेमाल करते हुए धनोरी रोड (Dhanori Road) के जरिये आसानी से निकाला जा सकेगा।
बंद रास्ता: मेंटल हॉस्पिटल कार्नर से आलंदी जंक्शन तक।
वैकल्पिक रास्ता: जेल रोड और एयरपोर्ट रोड का करे इस्तेमाल।
बंद रास्ता: सदलबाबा चौक से पाटिल एस्टेट।
वैकल्पिक रास्ता: पर्णकुटी चौक से गैरिसन इंजीनियर स्क्वायर।
इंजीनियरिंग कॉलेज चौक के पास जुलूसों के संगम के बाद दोनों पालकियों के एक साथ आने-जाने के लिये ट्रैफिक में बदलाव किया गया। ये बदलाव 12 जून की रात 12 बजे से लागू होंगे।
बंद रास्ता: रेंज हिल चौक से संचेती चौक तक।
वैकल्पिक रास्ता: खड़की अंडरपास और पोल्ट्री फार्म चौक।
बंद रास्ता: खांडोजी बाबा से वीर चापेकर चौक (Veer Chapekar Chowk) तक।
वैकल्पिक रास्ता: कर्वे रोड और सेनापति बापट रोड।
बंद रास्ता: गाडगिल मूर्ति से एसजी बर्वे चौक।
वैकल्पिक रास्ता: कुंभारवेस से आरटीओ चौक तक।
बंद रास्ता: डेक्कन ट्रैफिक डिवीजन से थोपटे पथ चौक तक।
वैकल्पिक रास्ता: घोले रोड और आप्टे रोड (Apte Road)।
इस बीच 12 से 15 जून तक भारी वाहनों के लिये अलग से सड़क बंद करने और ट्रैफिक डायवर्ट करने की योजना बनायी गयी है।