स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): इंग्लैंड के खिलाफ रहने के बावजूद टीम इंडिया के रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ICC की ODI की ताजातरीन रैंकिंग में एक-एक पायदान नीचे खिसक गयी। जबकि रोहित (Rohit Sharma) ने पहले एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड (England) के खिलाफ नाबाद 76 रन बनाये और दूसरे मैच में शून्य पर आउट हो गये, जबकि वो सीरीज में निर्णायक सिर्फ 17 रन ही बना सके। विराट कोहली की चोट की वज़ह से पहला मैच चूकने के बाद उन्हें दूसरे और तीसरे एकदिवसीय मैच में 16 और 17 का ही स्कोर मिला सका।
चोट के कारण तीसरे वनडे से चूकने के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भी नंबर 1 गेंदबाज की रैकिंग गंवा दी। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (New Zealand fast bowler Trent Boult) ने नंबर एक पर फिर से कब्जा कर लिया, जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) बल्लेबाजी चार्ट में टॉप पर बने हुए हैं।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में जहां पांचवें स्थान पर खिसक गये, वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) चौथे पायदान पर आ गये है। दक्षिण अफ्रीका के रस्सी वान डेर डूसन (Rassi Van Der Dusen) हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ शतक बनाने के बाद रैकिंग में उठे, जबकि उनके हमवतन क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) छठे पायदान पर खिसक गये।
इसके अलावा अन्य कुछ भारतीय खिलाड़ियों के लिये भी अच्छी खबर है, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) गेंदबाजों की रैंकिंग में चार पायदान ऊपर 16वें पायदान पर पहुंच गये, जबकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 13 स्थान की छलांग लगाकर ऑलराउंडरों की सूची में आठवें पायदान पर पहुंच गये हैं।
जहां चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में सात विकेट चटकाये, वहीं पंड्या ने छह विकेट और 100 रन बनाकर अपनी तासीर कायम रखी। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी आखिरी वनडे मैच में शतक लगाने के बाद 25 स्थान के इज़ाफे के साथ 52वें पायदान पर पहुंच गये, जिससे भारत को वनडे सीरीज 2-1 से जीतने में मदद मिली।
द मेन इन ब्लू शुक्रवार (22 जुलाई 2022) को एक बार फिर से एक्शन में लौटगें क्योंकि टीम इंडिया त्रिनिदाद (Trinidad) में सीरीज के पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज (West Indies) से भिड़ेगी।