Parliament: राजस्थान के भाजपा सांसदों ने विभिन्न विकास परियोजनाओं पर की चर्चा

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): संसद (Parliament) के चल रहे मानसून सत्र के बीच राजस्थान के लोकसभा भाजपा सांसदों ने आज (2 अगस्त) को राज्य में विभिन्न रेलवे विकास परियोजनाओं (Railway Development Projects) पर चर्चा की। चर्चा की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की। इस बीच विपक्षी सांसदों (Opposition MPs) के हंगामे के बीच संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा को आज के लिये स्थगित कर दिया गया। लोकसभा को दोपहर 3:30 बजे तक के लिये स्थगित कर दिया गया जबकि राज्यसभा को 3.36 बजे तक के लिये स्थगित कर दिया गया।

दोनों सदनों में हुए हंगामों के बीच इनलैंड वेसल्स बिल 2021 को सदन के स्थगित होने से पहले ही राज्यसभा में पारित हो गया। इससे पहले आज दोनों सदनों को दोपहर 12 बजे तक के लिये स्थगित कर दिया गया। किसानों के विरोध, पेगासस स्पाईवेयर, कोविड-19 और महंगाई समेत कई मुद्दों पर विपक्ष द्वारा लगातार किये जा रहे हंगामे से संसद के दोनों सदनों का कामकाज (Business Of Houses) बुरी तरह प्रभावित रहा। गौरतलब है कि 19 जुलाई से शुरू हुआ मानसून सत्र 13 अगस्त तक चलेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More