Partapgarh: एसपी आकाश तोमर की ताबड़तोड़ कार्रवाही ने तोड़ी अपराधियों की कमर, धरा गया लाखों की लूट में नामजद लूटेरा

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): प्रतापगढ़ एसपी आकाश तोमर (Pratapgarh SP Akash Tomar) के निर्देशों पर लाखों की लूट में शामिल अभियुक्तों को जिला पुलिस ने धरदबोचा। गिरोह के सभी लोग बीते 15 अप्रैल को हुई एक लूटपाट में शामिल थे। जानकारी के मुताबिक थानाक्षेत्र जेठवारा के अन्तर्गत लक्ष्मीगंज बाजार में सर्राफा व्यवसायी अमित सोनी ने पुलिस में लिखित तहरीर दी कि, तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें असलहा दिखाकर करीब डेढ़ लाख रूपये के सोने/चांदी के जेवरात लूट लिये। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 152/21 धारा 392 आईपीसी का मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी।

घटना की पर्तें सुलझाने के लिये एसपी तोमर थाना जेठवारा पुलिस टीम और स्वाट टीम सक्रिय कर दिया। इसी क्रम में मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र जेठवारा के अन्तर्गत सराय नाहर राय से एक संदिग्ध को धरदबोचा गया। उसके पास से 10.55 ग्राम सोना, 114 ग्राम चांदी, 315 बोर एक तमंचा और एक जिन्दा कारतूस (Live cartridge) की बरामदगी हुई। साथ ही पुलिस ने घटना में इस्तेमाल मोटर साइकिल को भी ज़ब्त किया। पकड़े गये अभियुक्त का नाम संदीप गौतम बताया जा रहा है। जो कि गोबिन्दपुर थाना मान्धाता का निवासी है।

गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में उसने बताया कि, वो एक गिरोह का सदस्य है। जिसका सरगना बच्चा यादव उर्फ वीरेन्द्र यादव है, जो कि जिले का ही निवासी है। बच्चा यादव के कहने पर गिरोह के बाकी सदस्यों को लूट की जगह, समय और दूसरी जरूरी चीज़ें मुहैया करवायी जाती है। जिसमें असलहा और मोटर साइकिल खासतौर से शामिल है। साथ ही खुलासा किया कि बरामद किये गये गहने उसने 15 अप्रैल को लक्ष्मीगंज बाजार के जौहरी से लूटे थे। उस लूट में उसके साथ शिवम पाण्डेय, पिंकू शुक्ला, बच्चा यादव, बिक्की पाण्डेय और एक अन्य अज्ञात शख़्श भी शामिल था। लूट के बाद गिरोह के लोगों ने आपस में लूट का सामान बांट लिया था।

पुलिस ने संदीप गौतम को उस समय धरदबोचा जब वो लूट के गहने बेचने की फिराक में था। अभियुक्त संदीप गौतम की जानकारी और निशानदेही पर पुलिस गिरोह के दूसरे लोगों को पकड़ने के लिये संभावित जगहों पर दबिश दे रही है। इस केस को सुलझाने में लगी पुलिस टीम की अगुवाई उप निरीक्षक अजय पाल सिंह (Sub Inspector Ajay Pal Singh) कर रहे थे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More