न्यूज डेस्क (विश्वमति कौशिक): दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने हाल ही में नयी सुविधा का खुलासा करते हुए बताया है कि अब मेट्रो यूजर्स एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर पहले से मौजूद प्रावधानों के तहत शराब की सीलबंद बोतलें ले जाने की व्यवस्था सभी मेट्रो लाइनों पर कर दी गयी है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की ओर से सामने आयी जानकारी के मुतबिक अब दिल्ली मेट्रो में प्रति व्यक्ति शराब की दो सीलबंद बोतलें ले जाने की मंजूरी है।
ये फैसला केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF-मेट्रो परिसरों की सुरक्षा के लिये जिम्मेदार बल) और डीएमआरसी के अधिकारियों की समिति की ओर से पहले के आदेशों की समीक्षा के बाद आया है। पहले के आदेश के मुताबिक, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (Airport Express Line) को छोड़कर बाकी सभी मेट्रो लाइनों में शराब ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालाँकि मेट्रो परिसर के अंदर शराब पीना सख्त वर्जित है।
डीएमआरसी की ओर से जापी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि, “मेट्रो यात्रियों से अनुरोध है कि वो सफर करते समय उचित शिष्टाचार बनाये रखें। अगर कोई यात्री शराब के नशे में अभद्र व्यवहार करते हुए पाया जाता है तो कानूनी दायरों के तहत वाज़िब कार्रवाई की जायेगी।”