न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): पंजाब स्टेट काउंटर इंटेलिजेंस विंग पठानकोट (Pathankot) के धीरापुल के पास भारतीय सेना के त्रिवेणी गेट पर सोमवार तड़के हुए ग्रेनेड धमाके की जांच के लिये मौके पर पहुंची। इस दौरान एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस गुलनीत सिंह खुराना (AIG Counter Intelligence Gulneet Singh Khurana) ने कहा कि “लोकल पुलिस (Local Police), काउंटर इंटेलिजेंस, सीआईडी एक साथ काम कर रहे हैं। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, हम सबूत इकट्ठा कर रहे हैं और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करेंगे। अगर ग्रेनेड फेंका गया है तो कुछ आतंकवादी एंगल होना चाहिए, हम जांच कर रहे हैं”
सूत्रों के मुताबिक सेना स्टेशन (Army Station) के गेट के पास बाइक पर आये कुछ अज्ञात लोगों ने उस वक़्त ग्रेनेड फेंका जब इलाके से एक बारात गुजर रही थी। फिलहाल मामले की सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) जांच की जा रही है। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खब़र फिलहाल सामने नहीं आ रही है। छानबीन के दौरान स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल से ग्रेनेड (Grenade) के कुछ हिस्से बरामद किये हैं।
बता दे कि इससे पहले जनवरी 2016 में भारतीय वायु सेना के पठानकोट वायुसेना अड्डे (Pathankot Air Force Base) पर अत्यधिक हथियारों से लैस आतंकवादियों ने हमला किया था।