Patna: देर रात तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा, आरजेडी नेता के बेटे ने पकड़ा DSP का कॉलर और फाड़ी वर्दी

न्यूज डेस्क (देवव्रत उपाध्याय): पटना (Patna) के पीरबहोर पुलिस ने राजद के पूर्व एमएलसी अनवर अहमद (Former RJD MLC Anwar Ahmed) के बेटे असफर (Asfar Ahmed) के अगुवाई में स्थानीय थाने के बाहर हंगामा करने के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया। एमएलसी के बेटे ने बीते शुक्रवार (9 सितम्बर 2022) देर रात कथित तौर पर डीएसपी अशोक सिंह (DSP Ashok Singh) का कॉलर पकड़कर उनकी वर्दी फाड़ दी।

बता दे कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जिसमें सब्जीबाग और पीरबहोर इलाके (Sabzibagh and Pirbahor areas) में कुछ पुलिसकर्मियों को स्थानीय गुंडों ने पीटा था। उन्होंने मारपीट के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने एक व्यापारी को पूछताछ के लिये हिरासत में भी लिया।

डीएसपी अशोक सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम को अहमद भीड़ के साथ आया और पुलिसकर्मियों को गालियां दी। उन्होंने डीएसपी से भी बदसलूकी की। हम सुनिश्चित कर रहे थे कि उसे शक की बुनियाद पर हिरासत में लिया गया था लेकिन वो (असफर अहमद) मेरी बात सुनने के लिये तैयार नहीं था। हमने ये भी कहा कि अगर उसका अपराध साबित नहीं हुआ तो उसे छोड़ दिया जायेगा। उसने मुझे और अन्य पुलिस वालों को गाली देना जारी रखा और बनाया पुलिस स्टेशन के अंदर जमकर हंगामा किया, ”सिंह ने कहा।

उन्होंने आगे कहा कि, “हमने इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और फिलहाल आगे की जांच जारी है।”

हालांकि पटना पुलिस थाने के अंदर हंगामा करने और पुलिस के साथ बदसलूकी करने के अलावा सरकारी अधिकारियों को उनके काम में बाधा डालने के लिये असफर अहमद को नामजद नहीं कर पायी है।

संयोग से ये वारदात उस समय हुई जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने दावा किया कि वो “जंगल राज नहीं बल्कि जनता का राज” चला रहे हैं। उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था (Law and order) के हालातों का आकलन करने के लिये एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।

इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने नीतीश कुमार के “जनता का राज” के दावे पर सवाल उठाया। उन्होनें कहा कि “ये कैसा जनता का राज है, जब पुलिस खुद ही थाने के अंदर सुरक्षित नहीं महसूस कर रही है?”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More