Pauri Garhwal District: सांप की वज़ह से हुआ बस हादसा, 25 लोगों की मौत

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): पौड़ी गढ़वाल जिले (Pauri Garhwal District) में मंगलवार (4 अक्टूबर 2022) रात शादी में जा रही एक बस के खाई में गिर जाने से 5 लोगों की मौत हो गयी और 21 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब दूल्हा जिस कार में सफर कर रहा था, उसने अचानक सड़क पर आये सांप को बचाने के लिये ब्रेक लगा दिये।

कार में सवार धर्मेंद्र उपाध्याय (Dharmendra Upadhyay) ने बताया कि जैसे ही कार चालक ने ब्रेक लगाया, बस चालक को ओवरटेक करने के लिये मजबूर होना पड़ा, कुछ दूर जाने के बाद बस खाई में जा गिरी। हादसे से दूल्हा, उसकी बहन, उसकी साली और पुजारी दंग रह गये जब वो दुर्घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें सिर्फ घायल लोगों की चीखें सुनायी दीं।

हादसा जिले के धूमकोट (Dhoomkot) इलाके में हुआ। स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) ने मौके पर पहुंचकर 25 शव बरामद किये और 21 घायलों को बचाया। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों की तादाद बढ़ने की आशंका है क्योंकि घायलों में से कुछ बेहद गंभीर हालत हैं। हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह (Haridwar SP City Swatantra Kumar Singh) ने मीडिया को जानकारी दी थी कि बारात लालढांग (Laldhang) इलाके से निकली थी।

पुलिस हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों से सम्पर्क साध रही है। पौड़ी पुलिस (Pauri Police) और एसडीआरएफ ने बचाव और राहत मुहैया कराने के लिये मौके पर मोर्चा संभाला।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More