न्यूज़ डेस्क (उत्तराखंड): भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) को उत्तराखंड (Uttarakhand) के नए मुख्यमंत्री के रूप में घोषित किया। तीरथ, त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) का स्थान लेंगे जिन्होंने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था।
देहरादून में भाजपा की विधायक दल की बैठक में ये निर्णय लिया गया।
50 से अधिक भाजपा विधायक बुधवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank), अजय भट्ट, माला राज्य लक्ष्मी और नरेश बंसल सहित सांसदों के साथ पार्टी के राज्य मुख्यालय देहरादून पहुंचे।
पौड़ी गढ़वाल से सांसद तीरथ सिंह रावत ने 2013 से 2015 तक भाजपा की उत्तराखंड इकाई के प्रमुख के रूप में भी कार्य किया।