न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): आम लोगों को टीकाकरण स्लॉट की उपलब्धता की जांच करने में मदद करने के लिए, पेटीएम (Paytm) ने आज (6 मई 2021) को अपने मिनी ऐप स्टोर प्लेटफॉर्म ‘COVID-19 वैक्सीन फाइंडर’ लॉन्च किया। पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने इस नयी सुविधा की जानकारी ट्विटर पर साझा की। पेटीएम ने कोरोना वैक्सीन स्लॉट फाइंडर Android और iOS दोनों के लिये बनाया है। ये ऐप सीधे CoWIN से रियल टाइम में डेटा शेयर करता है। कोविन भारत सरकार द्वारा तैयार कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम के लिये तैयार वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क हौ।
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि, इस प्लेटफार्म पर आम लोग अगले चार सप्ताह तक टीकाकरण स्लॉट की उपलब्धता (Vaccination slot availability) की जांच आसानी से कर सकेगें। इसके लिए उन्हें व्यक्तिगत रूप से आयु समूह (18+ या 45+) के साथ अलग-अलग पिन कोड या जिले के विवरण दर्ज करने होंगे। अगर ये स्लॉट निकट भविष्य के पूरी तरह बुक हो जाते है तो यूजर रियल टाइम अलर्ट के विकल्प को चुन सकते है। अगर एकाएक कोई स्लॉट खाली रह जाता है तो उस पर यूजर फटाफट टीका लगवा सकता है, जिसके लिये ये अपडेट उपलब्ध करवायेगा।
दूसरी ओर अगर कोई स्लॉट खाली है तो यूजर कोविन ऐप पर जाकर अपने बुकिंग और नज़दीकी टीकाकरण केंद्र (Nearest Immunization Center) को चुन सकता है। पेटीएम वैक्सीन स्लॉट फाइंडर CoWIN प्लेटफॉर्म से सिर्फ टीके की उपलब्धता संबंधी जानकारी लेता है। इस ऐप के माध्यम से वैक्सीन अप्वाइंटमेंट नहीं बुक किये जा सकते ।
वैक्सीन स्लॉट फाइंडर पर इस तरह चेक करे टीके की उपलब्धता
- Android या iOS डिवाइस पर पेटीएम ऐप खोलें।
- मिनी ऐप स्टोर सेक्शन पर स्क्रॉल करें।
- आपको यहां वैक्सीन स्लॉट फाइंडर का ऑप्शन मिलेगा।
- अगर ऑप्शन नहीं मिले तो सभी पर टैप करें और फिर COVID-19 टीकाकरण अप्वाइंटमेंट बैनर पर टैप करें। ऑल्टरनेटिव तौर पर आप Paytm पर डिस्कवर मेन्यू में जाकर भी वैक्सीन स्लॉट फाइंडर के ऑप्शन को खोज सकते है।
- अपना पिन कोड/जिला दर्ज करें, 18+ और 45+ आयु समूहों के बीच सिलेक्ट करे
- ओपन स्लॉट देखने के लिए चेक अवेबिलिटी पर क्लिक करें।
- ओपन स्लॉट के अलर्ट पाने के लिए आप ‘नोटिफाई मी व्हेन स्लॉट्स’ ऑप्शन पर भी क्लिक कर सकते हैं।