स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): पाकिस्तान मीडिया ने दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच कई सालों बाद 2021 में टी-20 का खिताबी मुकाबला हो सकता है। माना जा रहा है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया को इस साल पाकिस्तान के खिलाफ T-20 सीरीज खेल सकती है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भारत और पाकिस्तान के बीच होनी वाली इस सीरीज़ के लिए तैयार रहने को कहा गया है। दोनों देश तीन मैचों की T-20 सीरीज खेल सकते है।
हालांकि पीसीबी अधिकारियों ने शुरू में इस रिपोर्ट का खंडन करते हुए कहा कि पीसीबी और बीसीसीआई के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है, लेकिन अधिकारियों ने इशारों ही इशारों में बता दिया कि भारत और पाकिस्तान के बीच ये सीरीज़ खेली जा सकती है। पाकिस्तान के डेली न्यूज पेपर जंग में छपी एक खब़र में पीसीबी अधिकारी ने दावा किया कि हमें तैयार होने के लिए कहा गया है। इस बीच पीसीबी के अध्यक्ष ने मंगलवार (24 मार्च) को कहा कि बीसीसीआई अधिकारियों ने पीसीबी से संपर्क नहीं किया है। दावा किया गया कि पीसीबी इस सीरीज़ को लेकर बीसीसीआई के साथ कोई बातचीत नहीं कर रहा।
पीसीबी के सूत्रों के मुताबिक अगर किसी तरह की बात बनती भी है तो भारतीय टीम को पाकिस्तान का दौरा करना होगा। आखिर बार दोनों टीमें की भिड़त भारतीय पिचों पर हुई थी। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी सीरीज साल 2012-13 में हुई थी। उसके बाद नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच सियासी और कूटनीतिक रिश्तों में भारी गिरावट आयी। जिसके कारण दुबारा दोनों मुल्कों के बीच कोई सीरीज़ नहीं हो पायी।