Pegasus Spyware: इस तरह बचा जा सकता है स्पाईवेयर के हमले से, पढ़े पूरी टिप्स

इस आर्टिकल की मदद हम आपको स्पाईवेयर से बचने की टिप्स दे रहे है। ये टिप्स आपको सामान्य स्पाइवेयर (Normal Spyware) से बच सकते है लेकिन पेगासस जैसे स्पाइवेयर से बचने के लिये शायद काफी ना हो। ऐसा इसलिए कि पेगासस को सामान्य स्पाइवेयर नहीं माना जाता है, इजराइल सरकार इसे युद्ध हथियार की श्रेणी मे रखती है।

Spyware से बचने के टिप्स

1. अपने फोन या कंप्यूटर के आपरेटिंग सिस्टम को हमेशा नवीनतम संस्करण पर अपडेट कर रखे। अगर आप एंड्रॉइड मोबाइल प्रयोग करते है तो कोशिश करे कि वो फोन स्टॉक एंड्रॉइड (stock android) इस्तेमाल करता हो, स्टॉक एंड्रॉइड में मोबाइल निर्माता कंपनी अपनी ओर से बदलाव नहीं करती है और उसके सिक्यूरिटी पैच जल्दी आते है। मौजूदा वक़्त में आपके फोन में संस्करण iOS 14 या एंड्रॉइड 11 होना चाहिये। इससे आप पेगासस के शुरुआती संस्करण से बचें रहेंगे।

2. ज़्यादातर स्पाईवेयर फोन को हैक करने के लिए टेक्स्ट मैसेज, ईमेल, चैट, ट्विटर मे लिंक भेजते है (पेगासस के मामले में ऐसा नहीं है)। जब भी आपको इस तरह की लिंक वाला मैसेज मिले तो सबसे पहले उस मैसेज को भेजने वाले की पहचान की जांच करें। ये जानने की कोशिश करे कि क्या वो स्रोत विश्वसनीय है, और विश्वसनीय है तो क्या उसेन वो मैसेज भेजा है। हो सकता है कि उस व्यक्ति ने वो संदेश ना भेजा हो, किसी दूसरे शख़्स ने उसकी प्रोफ़ाइल के क्लोन या हैक प्रोफ़ाइल से भेजा हो।

3. ललचाते हुये मैसेज (पैसा, लाटरी, इनाम, गिफ्ट्स ) वाले लिंक, सेक्सुअल सामग्री वाले लिंक पर क्लिक करने से बचे। आपकी रुचि से मेल खाते हुए लेकिन संदेहास्पद स्रोतों से आये मैसेजेस को ना खोलें।

4. अगर आपको मैसेज पर हल्का सा भी शक हो तो ना खोलें।

5. मोबइल ऐप हमेशा विश्वसनीय स्टोरों से डाउनलोड करें। क्रेक या पायरेटेड सॉफ्टवेयर (pirated software) से बचे।

6. पॉर्न, लॉटरी, गेमिंग की साइटें स्पाइवेयर के लिये जानी जाती है, इनकी इस्तेमाल करते हुए सावधानी बरतें।

7. जहां तक मुमकिन हो, वेब ब्राउजिंग प्राइवेट मोड मे करें।

8. पेगासस आम लोगों के फोन हैक नहीं करेगा। ये बेहद महंगा स्पाइवेयर है, इसे सिर्फ सरकारें, जांच एजेंसियां या बड़े कार्पोरेट ही खरीद सकते है लेकिन उपरोक्त उपाय आपको अन्य दूसरे स्पाइवेयरों से बचाने मे मदद जरूर करेंगे।

साभार – विज्ञान विश्व

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More