एजेंसियां/न्यूज डेस्क (ओंकारनाथ द्विवेदी): पाकिस्तान के पेशावर (Peshawar of Pakistan) में आज (30 जनवरी 2023) एक मस्जिद में हुए धमाके में कम से कम 50 लोग घायल हो गये। धमाका पेशावर के पुलिस लाइन इलाके में बनी मस्जिद में दोपहर की नमाज के दौरान हुआ। सुरक्षा अधिकारियों ने मामले पर कहा कि आत्मघाती हमलावर (Suicide Bomber) नमाज के दौरान आगे नामाज़ियों की लाइन में मौजूद था, जब उसने खुद को उड़ा लिया। अस्पताल सूत्रों के हवाले से जियो न्यूज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि घायलों में से 13 की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल (LRH- Lady Reading Hospital) के प्रवक्ता के मुताबिक घायलों को मेडिकल फैसिलिटी में ले जाया जा रहा है। डॉन डॉट कॉम ने बताया कि इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और सिर्फ एंबुलेंस को ही इलाके में आने दिया जा रहा है। जियो न्यूज ने पुलिस के हवाले से बताया कि इससे पहले 22 जनवरी को पेशावर में बड़ाबेर पुलिस थाने के पास पाकिस्तानी पुलिस कार के पास धमाका हुआ था।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा कि उस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और शिखामन चौकी के प्रभारी नासिर खान तब गश्त पर थे, तभी इलाके में उनकी कार के पास एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED-Improvised Explosive Device) फट गया।
पुलिस के मुताबिक धमाका रिमोट कंट्रोल डिवाइस के जरिये किया गया और विस्फोटकों को पेंट कैन के अंदर रखा गया था। घटना के बाद सामने आयी समाचार रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने मौके से कई सबूत इकट्ठा किये है। घटना स्थल पर बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया।