Today’s Petrol Diesel Price: मुम्बई में पेट्रोल के दाम पहुँचे 109 रूपये प्रतिलीटर, जानें अपने शहर का हाल

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): देश के कई महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में बुधवार (6 अक्टूबर 2021) को लगातार दूसरे दिन भी बढ़ोतरी देखी गयी। तेल की कीमतें सिर्फ एक दिन 3 अक्टूबर को ही स्थिर बनी रहीं और तब से लगातार बढ़ रही हैं। मेट्रो शहरों (Metro Cities) में आज पेट्रोल की कीमतों में 30 से 35 पैसे का सीधा उछाल आया।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे बढ़कर 102.64 रुपये प्रति लीटर से 102.94 रुपये प्रति लीटर हो गयी है, जबकि डीजल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी के बाद प्रति लीटर दाम 91.42 रुपये हो गया है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 108.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.17 रुपये प्रति लीटर के साथ तेल की कीमतें अब के रिकॉर्ड स्तर (Record Level) पर पहुँच चुकी है।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा आज (6 अक्टूबर 2021) के लिये तय की गयी तेल की कीमतें

पेट्रोल की कीमतें प्रति लीटर में

दिल्ली- 102.94 रुपये

मुंबई- 108.96 रुपये

चेन्नई- 100.49 रुपये

कोलकाता- 103.65 रुपये

डीजल की कीमतें प्रति लीटर में

दिल्ली- 91.42 रुपये

मुंबई- 99.17 रुपये

चेन्नई- 95.93 रुपये

कोलकाता- 94.53 रुपये

गौरतलब है कि मूल्य वर्धित कर (वैट) के कारण राज्यों में डीजल-पेट्रोल की दरें अलग-अलग हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रुपये-डॉलर के एक्सचेंज रेट (Rupee Dollar Exchange Rate) और ईंधन की कीमतों को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगभग हर दिन बदलाव किया जाता है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव पूरे देश में हर दिन सुबह 6 बजे लागू होता है। भारत में तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, जबकि अमेरिका में ईंधन की कीमतें में भी आज लगातार पांचवें दिन इज़ाफा देखा गया। वहां तेल की कीमतें साल 2014 के मुकाबले मंहगाई के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच चुकी है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More