नई दिल्ली (समरजीत अधिकारी): पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Prices) में आज (2 अक्टूबर 2021) लगातार तीसरे दिन भी देश के सभी महानगरों में उछाल देखा गया। फिलहाल तेल के दाम देशभर में रिकॉर्ड ऊंचाई को छू रहे है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 25 पैसे बढ़कर 102.14 रुपये प्रति लीटर हो गयी है। मुंबई में कीमत 108.19 रुपये प्रति लीटर है, जिसमें 24 पैसे का सीधा उछाल देखा गया है।
कोलकाता में सबसे ज्यादा 30 पैसे की उछाल देखा गया, जहां 102.77 रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल बेचा जा रहा है जबकि चेन्नई में पेट्रोल की संशोधित कीमत (Revised Price) 99.80 रुपये है।
इसी तरह डीजल के दामों में भी करीब 30 पैसे की बढ़ोतरी देखी गयी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में शनिवार (2 अक्टूबर 2021) तक डीजल 90.47 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध था। इसी क्रम में मुंबई में डीजल की कीमत 98.16 रुपये, कोलकाता में 93.57 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 95.02 रुपये प्रति लीटर है।