न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Plane Crash in Pokhara: एक दिन (15 जनवरी 2023) पहले 72 लोगों को लेकर दुर्घटनाग्रस्त हुए यति एयरलाइंस (Yeti Airlines) के विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है, नेपाल हवाईअड्डे के अधिकारियों ने आज (16 जनवरी 2023) ये जानकारी दी। काठमांडू (Kathmandu) से दो इंजन वाला एटीआर 72 विमान रविवार को लैंडिंग से कुछ मिनट पहले पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनास्थल से अब तक कुल 68 शव बरामद किये जा चुके हैं।
काठमांडू हवाई अड्डे के अधिकारी शेर बहादुर ठाकुर (Sher Bahadur Thakur) ने मीडिया को बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। बता दे कि ब्लैक बॉक्स एक फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर है जो कि खास एल्गोरिथम के जरिये सभी उड़ान जानकारियों को रिकॉर्ड करता है। इस बीच दुर्घटनास्थल पर खोज और बचाव अभियान आज सुबह फिर से शुरू हो गया।
नेपाल सशस्त्र पुलिस बल (Nepal Armed Police Force) के डीआईजी शंभू सुबेदी ने मीडिया को बताया कि लापता चार लोगों का पता लगाने के लिये आज सुबह बचाव अभियान फिर से शुरू किया गया। पांच भारतीयों और चालक दल के चार सदस्यों समेत 68 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान रविवार को नेपाल के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
72-सीटर विमान यात्री विमान पुराने हवाई अड्डे के पास नये खुले पोखरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Pokhara International Airport) पर उतरने से कुछ मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दो इंजन वाला टर्बोप्रॉप वाला एटीआर 72 विमान नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इससे पहले आज नेपाल सेना ने कहा कि उन्हें दुर्घटनास्थल पर कोई जिंदा नहीं मिला। नेपाल सेना (Nepal Army) के प्रवक्ता कृष्ण प्रसाद भंडारी ने कहा कि, हमने दुर्घटनास्थल से किसी को भी जीवित नहीं निकाला है। विमान हादसे के बाद नेपाल की यति एयरलाइन ने कहा कि जान गंवाने वाले यात्रियों के शोक में सोमवार (16 जनवरी 2023) को होने वाली नियमित उड़ानें रद्द रहेंगी।
यति एयरलाइंस ने ट्विटर पर आधिकारिक बयान साझा किया जिसमें उन्होनें कहा कि, “यति एयरलाइंस 9एन एएनसी एटीआर-72 की दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों के लिये शोक में हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि 16 तारीख जनवरी 2023 को यति एयरलाइंस की सभी रेगुलर फ्लाइटें को रद्द कर दिया गया है।”