न्यूज डेस्क (स्तुति महाजन): PM Kisan Samman Nidhi Yojana; केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना (Ambitious Plan) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2020 के तहत 12 करोड़ से ज़्यादा किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में वित्तीय सहायता प्राप्त हुई। इस योजना से देश के 14.5 करोड़ किसानों को सीधा फायदा होगा। अगर किसी किसान को योजना के तहत पैसा नहीं मिला है तो वो तुरंत केंद्रीय कृषि मंत्रालय से शिकायत कर सकता है।
ऐसे करें शिकायत
अगर आपके खाते में पैसा नहीं आये तो पहले अपने इलाके के अकाउंटेट और कृषि अधिकारी (Agriculture Officer) से संपर्क करें। अगर ये लोग आपकी नहीं सुनते हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर डायल कर सकते हैं। PM-KISAN हेल्प डेस्क सोमवार से शुक्रवार तक खुला रहता है। आप pmkisan-ict@gov.in पर मेल भी कर सकते हैं। अगर ये भी काम नहीं कर रहा है तो नंबर 011-23381092 (डायरेक्ट हेल्पलाइन) पर कॉल करें।
कृषि मंत्रालय से सीधे करें शिकायत
कृषि मंत्रालय के मुताबिक अगर किसी किसान के बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पैसा नहीं पहुंच रहा है तो उसका तुरंत समाधान किया जायेगा। अगर किसान के खाते में पैसा नहीं पहुंचा है या कोई तकनीकी दिक्कत है तो उसे तुरन्त ठीक किया जायेगा। सरकार इस योजना का सीधा फायदा हर किसान तक पहुंचाने की कोशिश में है।
यहां भी कर सकते हैं संपर्क
किसान भाई स्वयं भी इस स्कीम के स्टेट्स की जांच और आवेदन कर सकते हैं। किसान योजना के कल्याण अनुभाग (किसान कल्याण अनुभाग) से संपर्क कर सकते हैं। दिल्ली में इसका फोन नंबर 011-23382401 है, जबकि ई-मेल आईडी (pmkisan-hqrs@gov.in) है।
मंत्रालय से संपर्क करने की सुविधा (कृषि मंत्रालय हेल्पलाइन नंबर):
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266, पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर: 18001155261, पीएम किसान लैंडलाइन नंबर: 011-23381092, 23382401, पीएम किसान की नयी हेल्पलाइन: 011-24300606, पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109