Afghanistan के हालातों और सीमा पार आतंकवाद पर चर्चा करेंगे पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन: विदेश सचिव हर्ष वी श्रृंगला

न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): विदेश सचिव हर्ष वी श्रृंगला (Harsh V Shringla) ने आज (21 सितंबर 2021) कहा कि अपनी आगामी अमेरिकी यात्रा के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन 24 सितंबर को एक द्विपक्षीय बैठक में अफगानिस्तान (Afghanistan) में हालिया घटनाक्रम के बाद मौजूदा क्षेत्रीय सुरक्षा हालातों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान दोनों कट्टरपंथ, उग्रवाद, सीमा पार आतंकवाद और वैश्विक आतंकवादी नेटवर्क (Global Terrorist Network) को खत्म करने की आवश्यकता पर चर्चा करें।

एक विशेष प्रेस वार्ता में श्रृंगला ने कहा कि पीएम मोदी और बिडेन भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को “मजबूत करने पर बहुमुखी समीक्षा (Versatile Review) करेंगे और द्विपक्षीय व्यापार समेत निवेश संबंधों को मजबूत करने के लिये भी चर्चा का एजेंडा तैयार किया गया है। प्रधान मंत्री मोदी बुधवार (22 सितंबर 2021) सुबह अपनी बहुप्रतीक्षित यात्रा के लिये रवाना होगें। इस दौरान वो क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने और संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के साथ ही कई द्विपक्षीय बैठकें (Bilateral Meetings) करेंगे।

विदेश सचिव हर्ष वी श्रृंगला ने आगे कहा कि, 24 को द्विपक्षीय बैठक में राष्ट्रपति बिडेन और प्रधान मंत्री मजबूत और बहुआयामी भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे। साथ ही वे इस बात पर भी चर्चा करेंगे कि रणनीतिक वैश्विक साझेदारी (Strategic Global Partnership) को कैसे समृद्ध किया जा सकता है।

अमेरिका और भारत के कारोबारी रिश्तों पर भी इस दौरान बातचीत होगी, जिस पर वी श्रृंगला ने कहा कि- दोनों नेताओं से द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों (Bilateral Trade And Investment Relations) को मजबूत करने, सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने, रणनीतिक स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी (Clean Energy Partnership) को बढ़ावा देने पर भी चर्चा करने की जायेगी। जिसमें शोध और विकास से जुड़े नवाचार (Research and Development Innovations) और उद्योग संबंधों के माध्यम से उभरती प्रौद्योगिकियों (Emerging Technologies) में नये रास्ते तलाशने पर भी बातचीत होगी।

श्रृंगला ने आगे बताया कि कोरोना महामारी के प्रकोप के बाद से दक्षिण एशिया से बाहर प्रधान मंत्री मोदी की ये पहली विदेश यात्रा होगी। पीएम मोदी के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल (High Level Delegation) भी होगा, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (National Security Advisor Ajit Doval) और श्रृंगला सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

विदेश सचिव ने कहा कि, "प्रधानमंत्री मोदी की इस अमेरिका यात्रा के दौरान द्विपक्षीय बैठकें, क्वाड लीडर्स समिट (Quad Leaders Summit) में भागीदारी और संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन से जुड़े कार्यक्रम खासतौर से शामिल है। अपनी द्विपक्षीय बैठक के दौरान दोनों नेता संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) सहित बहुपक्षीय व्यवस्था (Multilateral System) में सुधार पर भी चर्चा करेंगे। इस दौरान प्रधान मंत्री मोदी दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों के महत्व और खासतौर तौर से उच्च शिक्षा संबंधों और मोबिलिटी (Higher Education Relations and Mobility) के माध्यम से संबंधों को और बढ़ाने की क्षमता पर रोशनी डालेंगे।”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More