कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिनों के राष्ट्रीयव्यापी लॉकडाउन की घोषणा करना अभी तक का बड़ा सराहनीय फैसला है। इसके साथ ही इस फरमान को कारगर ढंग से लागू करना बड़ी चुनौती है। हिंदुस्तान जैसे मुल्क में जहां स्वघोषित महानायक को और परमबुद्धि वाले लोगों की भीड़ है, वहां लोगों के बीच इस तरह के नियम लागू करना अपने आप में बड़ा काम है। लॉकडाउन प्रभावी ढंग से लागू हो सके इसकी जिम्मेदारी सेना और अर्ध सैनिक बलों को सौंप देनी चाहिए। ताकि आने वाले वक्त में सरकार द्वारा कड़े से कड़े कदम उठाकर आपदा के इस उभर रहे संकट को कम किया जा सके। फिलहाल ये कड़ी चुनौती है, जनभागीदारी के साथ इससे लड़ने की जरूरत है। वक्त है ये दिखाने का कि, मुल्कपरस्ती जंग के मैदानों में नहीं घरों में भी रहकर की जा सकती है। ये सब हम साथ में मिलकर कर सकते हैं और हम करेंगे।
https://www.linkedin.com/posts/capt-gs-r-6b125217_pm-modi-announces-21-day-nationwide-lockdown-activity-6648288814601207808-zMaa